जवां दिखने के लिए खून से करवाइएं Vampire Facial, एक ही बार में खत्म हो जाती हैं चेहरे की झुर्रियां
महिलाएं सुंदर और ग्लोइंग त्वचा के लिए पार्लर जाकर तरह तरह के फेशियल करवाती हैं। पार्लर में आपको आपकी स्किन टाइप को सूट करते हुए कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। जो आपके फेस की चमक को बढ़ाने में मदद करते हैं।
समय के साथ फेशियल की कई वैराइटी अब मार्केट में मौजूद है। उन्हीं में से एक है Vampire Facial , यह सुनने में काफी अजीब है और इसके ट्रीटमेंट का प्रॉसेस भी अलग है।Vampire Facial आजकल चलन में है इसे ना सिर्फ सेलिब्रिटी करवाते हैं बल्कि आम लोगों की पहुंच में भी है। इस फेशियल में शरीर के खून का इस्तेमाल किया जाता है। आईये बताते हैं इसके बारें में-
क्या है Vampire Facial
वैंपायर फेशियल मूल रूप से माइक्रोनीडलिंग और पीआरपी का कॉम्बिनेशन है। यह त्वचा के अंदर मुख्य रूप से कोलेजन को उत्तेजित करता है। यह बहुत ही आसान और प्रभावी तरीका है। यह दिखने में भले ही अजीब लगता है लेकिन इसमें रिकवरी बहुत जल्द हो जाती है। हालांकि इस ट्रीटमेंट के 1 से 2 घंटे के बाद आपके चेहरे पर हल्की रेडनेस देखने को मिल सकती है जो बाद में ठीक हो जाता है।
क्या होता है Vampire Facial का लाभ
बढ़ती उम्र के साथ एजिंग के निशान हमारे चेहरे पर दिखने शुरू हो जाते हैं। Vampire Facial उन्हें कम करने में मदद करता है। इस फेशियल ट्रीटमेंट का मुख्य काम स्किन के कौलेजन और इलास्टिक फाइबर को बढ़ाना है। जिससे स्किन को कई तरह के फायदे होते हैं-
- मुंहासों के साथ दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है।
- झुर्रियों और फाइन लाइन्स जैसी एजिंग साइन से राहत मिलेगी।
- झड़ते बालों की समस्या को ठीक करने में सहायक है।
- प्रेग्नेंसी के बाद स्किन टेक्सचर को बेहतर करता है।
- आपके चेहरे में कसावट आती है और स्किन मुलायम बनाए रखता है।
- नए स्किन सेल्स बनाता है और टिश्यू को रिपेयर करता है।
कैसे करते हैं Vampire Facial
Vampire Facial या फिर पीआरपी को करने का प्रोसेस थोड़ा अलग है। इसे करने के लिए निम्न चीज़ें फॉलो की जाती हैं।
- सबसे पहले जिस एरिया पर फेशियल ट्रीटमेंट करना है वहां नम्बिंग क्रीम लगाई जाती है। ताकि स्किन सुन्न हो सके और इंजेक्शन का असर ज्यादा न हो।
- इसके बाद बांह से थोड़ा सा ब्लड निकाला जाता है।
- इसके बाद ब्लड को सेंट्रीफ्यूज मशीन में 5 मिनट के लिए घुमाया जाता है ताकि ब्लड के कंपोनेंट्स अलग हो सकें।
- इसके बाद न्यूट्रिएंट रिच प्लाज्मा को डायरेक्टली या फिर माइक्रो नीडिल के जरिए ट्रीटमेंट एरिया में डाला जाता है।
Vampire Facial की कीमत
VVampire Facial की कीमत पीआरपी किट की क्वालिटी पर निर्भर करती है। इसकी शुरूआत 9000 रूपये से होती है जो अधिकतम 18000 रूपये तक जाती है।
यह भी पढ़ें- बच्चा है पढ़ाई में कमजोर? तो Parents ऐसे बढ़ाएं उसका आईक्यू लेवल, बच्चा सबको छोड़ देगा पीछे