गर्मी में बालों के झड़ने से हैं परेशान तो इन Hair Oil से रस्सी जैसे मजबूत बन जाएंगे आपके बाल

 
गर्मी में बालों के झड़ने से हैं परेशान तो इन Hair Oil से रस्सी जैसे मजबूत बन जाएंगे आपके बाल

गर्मी के दिनों में बाल बेजान और रूखे नजर आते हैं इसका कारण है धूल, मिट्टी जो बालों को बहुत नुकसान पहुंचाती है। इससे बाल पतले, ड्राए और कमजोर हो जाते हैं साथ ही साथ ऐसे बालों की ग्रोथ भी नहीं होती है ना ही कोई हेयर ट्रीटमेंट या Hair Oil काम करता है।।

ऐसे में हम आपको बताएंगे कि गर्मी में दिनों में हेयरफॉल को रोकने के लिए आप कौन से बेस्ट Hair Oil का इस्तेमाल कर सकती हैं। इनसे ना सिर्फ बाल मजबूती और लंबे होंगे साथ ही गर्मी में चिपचिपाहट महसूस नहीं होगी।

गर्मी में बालों के झड़ने से हैं परेशान तो इन Hair Oil से रस्सी जैसे मजबूत बन जाएंगे आपके बाल
source: pixabay
  • बादाम Hair Oil

अगर आप गर्मी में हेयर फॉल और पतले हेयर की समस्या से जूझ रहे हैं तो आप गर्मी के दिनों में बादाम का तेल लगाएं। बादाम Hair Oil में विटामिन ई होता है जिससे बालों का विकास बहुत तेजी से होता है। आप इसे रोजाना लगा सकते हैं।

  • एवोकाडो Hair Oil

धूप में बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। इस तेल में विटामिन ए, बी, डी, ई, आयरन, अमिनो एसिड, फोलिक एसिड जैसे कई पोषक तत्व होते हैं। गर्मी में बालों को नमी देने के लिए यह Hair Oil बेस्ट है जो बालों के रूखपान और डैमेज से दूर करता है।

WhatsApp Group Join Now
गर्मी में बालों के झड़ने से हैं परेशान तो इन Hair Oil से रस्सी जैसे मजबूत बन जाएंगे आपके बाल
source: pexels
  • नारियल Hair Oil

नारियल का बालों की हर समस्या को दूर करने के लिए लाभदायक होता है। यह हेयर ग्रोथ बढ़ाने, डैंड्रफ को दूर करने में राहत देता है।

  • जोजोबा Hair Oil

गर्मी में बालों में चिपचिपाहट होना आम बात होती है ऐसे में अगर आप बालों के रूखापन को खत्म करके चिपचिपाहट दूर करना चाहती हैं तो आप जोजोबा Hair Oil लगाएं। यह डैंड्रफ, उलझे और डैमेज हेयर के लिए भी फायदेमंद है।

गर्मी में बालों के झड़ने से हैं परेशान तो इन Hair Oil से रस्सी जैसे मजबूत बन जाएंगे आपके बाल
source: pexels
  • ऑलिव Hair Oil

अगर आपका हेयर सेंसिटिव है ऐसे में तेल लगाना दिक्कत भरा हो सकता है। लेकिन ऑलिव Hair Oil आपके बालों को बिना किसी नुकसान के पोषण और नमी देने का काम करता है।

यह भी पढ़ें- रोज एक जैसी दाल से हो गए हैं बोर तो लंच में बनाएं ये स्वादिष्ट Mix Daal तड़का रेसिपी

Tags

Share this story