Best Shayari in Hindi: आपके दिल के हालात को बयां करती है रूह को छूने वाली ये शायरियां

 
Best Shayari in Hindi: आपके दिल के हालात को बयां करती है रूह को छूने वाली ये शायरियां

कई बार इंसान अपने दिल के हालात जुबां से बयां नहीं कर पाता है ऐसे में शब्द काम आते हैं। जो शायरी की शक्ल में हाल ए दिल बयां करते हैं। प्यार हो या तकरार हो या फिर हो जुदाई का गम, शायरी आपके रूह को सुकून देती है। आपके लिए लेकर आएं है Best Shayari in Hindi जो सीधे आपके दिल से।

Best Shayari in Hindi

-मोहब्बत यूं ही किसी से हुआ नहीं करती।
अपना वजूद भूलाना पड़ता है,
किसी को अपना बनाने के लिए।

खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो,
सहारे कितने भी भरोसेमंद हो,
एक दिन साथ छोड़ ही जाते हैं।

मिलना था इत्तफ़ाक, बिछड़ना नसीब था ,
वो इतनी दूर हो गया, जितना करीब था !

WhatsApp Group Join Now
Best Shayari in Hindi: आपके दिल के हालात को बयां करती है रूह को छूने वाली ये शायरियां
source: pixabay

Best Shayari in Hindi

इक जाम में गिरे हैं, कुछ लोग लड़खड़ा के,
पीने गये थे चल के, लाये गये उठा के !

जो हम रूठ जाएं तो,
हमें मनाएं कौन?
बस इसी फिक्र में खुश रह लेते हैं।

पानी से तस्वीर कहाँ बनती है !
ख्वाबों से तकदीरकहाँ बनती है !
किसी भी रिश्ते को सच्चे दिल से निभाओ !
ये जिंदगी फिर वापस कहाँ मिलती है !!

ना चांद अपना था, ना तू अपना था,
काश ये दिल भी मान ले कि सब सपना था।

Best Shayari in Hindi: आपके दिल के हालात को बयां करती है रूह को छूने वाली ये शायरियां
source: pixabay

Best Shayari in Hindi

दुनिया में सबसे अच्छा तोहफा वक्त है, 
क्योंकी जब आप किसी को अपना वक्त देते हो, 
तो आप उसे अपनी जिंदगी का वह पल देते हैं, 
जो कभी लौटकर नही आता...

दूर रहकर भी तुम्हारी हर खबर रखते हैं,
हम पास तुम्हे इस कदर रखते हैं।

मैंने एक माला की तरह,
तुमको अपने आप में पिरोया है।
याद रखना…
टूटे अगर हम तो,
बिखर तुम भी जाओगे।

Best Shayari in Hindi: आपके दिल के हालात को बयां करती है रूह को छूने वाली ये शायरियां
source: pixabay

Best Shayari in Hindi

आँखो की चमक पलकों की शान हो तुम,

चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,

धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू मे,

फिर कैसे ना कहूँ मेरी जान हो तुम..

छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर.,,,,,

यह भी पढ़ें- Skin Care: अगर पर चेहरे पर नहीं लगाती है आईस क्यूब, ये बहुत बड़ी गलती कर रही हैं आप

Tags

Share this story