इस नदी में पानी की जगह बहते हैं पत्थर, जानें रहस्य से भरी इस नदी के बारें में

 
इस नदी में पानी की जगह बहते हैं पत्थर, जानें रहस्य से भरी इस नदी के बारें में

अक्सर नदी का नाम सुनते ही दिमांग में विशाल बहते पानी की तस्वीर उभर आती है. चमकते बहते पानी की ये खूबसूरती देखते ही बनती है.

लेकिन ज़रा सोचिए अगर हम आपसे कहें की एक नदी ऐसी भी है जहां पानी की जगह बहते हैं पत्थर तो यह आपके लिए मामना मुश्किल होगा. लेकिन यह बिलकुल सच है.

दरअसल रूस में एक ऐसी नदी है जहां पानी की जगह पत्थर हैं और यह नज़ारा देख वैज्ञानिक भी हैरान और परेशान हैं. पत्थरों की इस नदी को स्टोन रिवर या स्टोन रन कहा जाता है.

बता दें कि स्टोन रिवर रूस में स्थित है, जोकि 6 किलोमीटर लम्बी है और 200 मीटर चौड़ी. इस नदी के कुछ हिस्से 700 मीटर भी चौड़े हैं. वहीं कहा जाता है कि 10 हजार साल पहले ऊंची ग्लेशियर टूटकर नीचे गिर गये थे, जिसकी वजह से ये पत्थर इस तरह जमीन पर आ गिरे और इन्होंने नदी का रूप ले लिया.

WhatsApp Group Join Now

साथ ही इस नदी के 10 टन वजनी पत्थर 4 से 6 इंच तक जमीन में धंसे हुए है, जिसकी वजह से इनके बीच कोई पेड़-पौधा भी नहीं उग पाता. हालांकि, इस पत्थरों के आसपास कई हरे-भरे पेड़ जरूर मौजूद है.

Tags

Share this story