Health Tips: बच्चों में फैल रहा टोमैटो फ्लू, बुखार, दर्द के साथ शरीर पर निकल रहे फफोले
HealtH Tips: इस मसय एमपी की राजधानी भोपाल में एक नई बीमारी तेजी से बच्चों में फैल रही हैष। मौसमी बुखार इस बार छोटे बच्चों को ज्यादा परेशान कर रहा है। वायरल के बाद छोटे बच्चों में बुखार, दर्द के साथ शरीर में फफोले और दाने निकल रहे हैं। मेडिकल साइंस की भाषा में यह एचएफएमडी (हैंड, फुट एंड माथ डिजीज) या टोमैटो फीवर के नाम से जाना जाता है।जेपी और हमीदिया अस्पताल की ओपीडी में ही एचएफएमडी के 50 से 60 मामले रोजाना पहुंच रहे हैं। इस बीमारी में बच्चों को बुखार के तीन से चार दिन बाद हथेलियों, तलवों और मुंह के अंदर और बाहर लाल चकत्ते दिखाई देने लगते हैं। बुखार, सिर दर्द, गले में खराश, कमजोरी, भूख की कमी, जीभ और गाल के अंदर छाले निकलना इसके लक्षण हैं। इसके अलावा चहरे, पैरों के तलवों और हथेलियों पर भी लाल दाने निकलते हैं। इस बीमारी से ग्रसित बच्चों में बुखार के 3 से 4 दिन बाद दाने निकलने लगते हैं।
इसलिए कहते हैं टोमैटो फ्लू
यह एंटीरोवायरस और कॉक्ससेकी वायरस के कारण होने वाला एक वायरल रोग है। इसे टोमैटो फ्लू केवल इसलिए कहा जाता है, क्योंकि इसमें फफोले बड़े और ज्यादा लाल होते हैं। यह रोग छींकने और खांसने से फैलता है, ऐसे में बच्चों को संक्रमित बच्चों से दूर रखें। रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने पर यह रोग जल्दी चपेट में लेता है।
बड़े बच्चों में भी यह परेशानी
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश मिश्रा बताते हैं कि कुछ साल पहले तक यह बीमारी 10 साल से छोटे बच्चों को होती थी। अब 13 से 14 साल के बच्चे भी इससे पीड़ित हो रहे हैं। यह कोरोना का असर है या कुछ और यह शोध का विषय है। यह एंटीरोवायरस और कॉक्ससेकी वायरस के कारण होने वाला एक वायरल रोग है। टमाटर फ्लू केवल इसलिए कहा जाता है, क्योंकि फफोले बड़े और ज्यादा लाल होते हैं।
टोमैटो फ्लू और हैंड-फुट- माउथ डिसीज कॉक्ससैकी वायरस की वजह से होती है। वैसे तो यह बीमारी खतरनाक नहीं है और कई बार लगभग एक सप्ताह में ठीक हो जाती है, लेकिन जिन बच्चों की इम्युनिटी कमजोर है उन्हें भर्ती भी करना पड़ता है। डॉ. राजेश टिक्कस, शिशु रोग विशेषज्ञ, हमीदिया अस्पताल
टोमैटो फ्लू के लक्षण
बुखार
सिर दर्द
गले में खराश
कमजोरी
भूख की कमी
जीभ गाल के अंदर छाले निकलना
पैरों के तलवों और हथेलियों पर भी लाल दाने आना
बुखार के 3 से 4 दिन बाद दाने निकलना
कैसे फैलती है यह बीमारी
विशेषज्ञों के अनुसार, यह रोग छींकने - और खांसने से फैलता है।
रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने पर यह रोग जल्दी पकड़ लेता है।
बच्चे को यदि बुखार आ रहा हो, तो उसे घर पर ही रखें।
अगर दाने के साथ बुखार भी हो तो बीमार बच्चे को दूसरे बच्चों से दूर रखें।
बच्चों को साफ-सुथरा रखें।
संक्रमित बच्चों के खिलौने, कपड़े समेत अन्य चीजें स्वस्थ बच्चों से दूर रखें।
घर में भी साफ-सफाई रखें।