Tea Side Effect: ठंड में बच्चों को चाय या कॉफी देकर ना करें भूल, इन बीमारियों का हो सकते हैं मासूम शिकार

 
Tea Side Effect: ठंड में बच्चों को चाय या कॉफी देकर ना करें भूल, इन बीमारियों का हो सकते हैं मासूम शिकार

Tea Sside Effect: चाय और कॉफी दोनों में कैफीन की मात्रा होती है और यह कैफीन बड़ों के लिए ही नहीं बल्कि बच्चों के लिए भी नुकसानदायक होता है। आप सभी जानते हैं कि चाय और कॉफी में कैफीन की मात्रा पाई जाती है और कैफीन दिमाग को उत्तेजित करता है। ऐसे में यह बच्चों की मानसिक क्षमता को प्रभावित कर सकता है और उनके मानसिक विकास में बाधा पैदा कर सकता है। बताते हैं इसके बड़े नुकसान

पहला-शारीरिक विकास पर असर


बच्चे जब ग्रोइंग एज में होते हैं, तो उन्हें कॉफी या चाय नहीं देनी चाहिए। अगर उन्हें नियमित रूप से चाय या कॉफी दी जाए तो इससे उनके शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ता है और उनकी हाइट बढ़ना कम हो जाती है। साथ ही वजन भी बढ़ने लगता है।

दूसरा-नींद संबंधी समस्या 


चाय कॉफी का सेवन करने से बच्चों को नींद ना आने की समस्या हो सकती है। रात के समय तो बच्चों को बिल्कुल भी चाय या कॉफी नहीं देनी चाहिए, क्योंकि ये दिमाग को अलर्ट कर देता है और नींद भगा देता है।

WhatsApp Group Join Now

तीसरा-हार्ट रेट में बदलाव 


रिसर्च में यह बात साबित हो चुकी है कि जो बच्चे नियमित रूप से चाय कॉफी का सेवन करते हैं उनकी दिल की धड़कन बढ़ जाती हैं और कई बार तो चाय-कॉफी पीने से ब्लड प्रेशर भी बढ़ सकता है।

चौथा-स्वभाव में चिड़चिड़ापन 


जिन बच्चों को चाय कॉफी पीने की आदत डाल जाती है, वह स्वभाव में थोड़े चिड़चिड़ी हो जाते हैं और जब उन्हें चाय कॉफी नहीं मिलती तो वह गुस्सा करने लगते हैं।

पांचवा-पेट और सीने में जलन 


जी हां बच्चों को अगर चाय कॉफी दी जाए तो इससे उन्हें पेट संबंधी समस्या जैसे बदहजमी, पेट दर्द, मितली आदि हो सकती है और ज्यादा चाय पीने से कैफीन एसिड रिफ्लेक्ट करता है और सीने में जलन पैदा कर देता है।

ये भी पढ़ें- Makeup Products: ऑनलाइन मेकअप प्रोडक्ट खरीदते समय 5 बेसिक बातों का रखें ध्यान, नहीं तो स्किन हो सकती है खराब

Tags

Share this story