Teacher's Day 2021: अपने गुरु को इस पावन अवसर पर दे ये प्यारा संदेश

 
Teacher's Day 2021: अपने गुरु को इस पावन अवसर पर दे ये प्यारा संदेश

टीचर डे (Teacher Day) हम सभी के जीवन में खास महत्व रखता है। इस दिन सारे बच्चे अपने शिक्षक जनों को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं। हम उन्हें प्यार भरा कार्ड, गिफ्ट के द्वारा धन्यवाद देते हैं। आज हम आपके लिए टीचर डे के अवसर पर कुछ खास कोट्स की कलेक्शन ले कर आएं हैं।

  1. जो बनाए हमें इंसान
    और दे सही-गलत की पहचान
    देश के उन निर्माताओं को
    हम करते हैं शत-शत प्रणाम!

2. साक्षर हमें बनाते हैं
जीवन क्या है झमझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढ़ाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक-गुरु कहलाते हैं।

हैप्पी टीचर डे (Teacher Day)।

Teacher's Day 2021: अपने गुरु को इस पावन अवसर पर दे ये प्यारा संदेश
  1. दिया ज्ञान का भण्डार हमें
    किया भविष्य के लिए तैयार हमें
    हैं आभारी उन गुरुओं के हम
    जो किया कृतज्ञ अपार हमें
    टीचर डे के इस अवसर पर सभी गुरुजनों को प्रणाम।
  1. जीने की कला सिखाते शिक्षक
    ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
    पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
    अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
    Haapy टीचर डे।

5. गुरु की ऊर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार।
गुरु का सद्सान्निध्य ही, जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।

WhatsApp Group Join Now

यह भी पढ़ें: Teachers Day 2021: आखिर क्यों प्रतिवर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है राष्ट्रीय शिक्षक दिवस, जानें इतिहास?

Tags

Share this story