स्ट्रेस और कोविड-19 की वजह से टीचर्स ने छोड़ी नौकरीः शोध
कोविड-19 महामारी ने हर व्यक्ति के जीवन की दिशा और दशा बदल दी है। कोरोना वायरस महामारी ने स्कूल टीचर्स को भी बहुत प्रभावित किया है। हाल ही में अमेरिकी शोध संस्थान RAND (Research and development) द्वारा जारी एक रिपार्ट में कहा गया है कि महामारी के पहले और दौरान में कई शिक्षकों ने तनाव के कारण स्कूल छोड़ दिया।
यह शोध लगभग 1000 स्कूल टीचर्स पर किया गया है। चार में से 3 टीचर्स का कहना था कि हाल के सालों में पब्लिक स्कूल में पढ़ाना बहुत तनाव भरा रहा है।
इसके दो मुख्य कारण हैं पहला तो बहुत ज्यादा स्ट्रेस में काम करना और दूसरा सैलरी जिसके कारण टीचर्स को स्कूल छोड़ना पड़ा। ज्यादातर टीचर्स ने तो अपने पुरानी सैलरी पर ही ज्वाइन किया था तो कुछ ने उससे कम में। वहीं 10 में से 3 कहना था कि उन्होंने बिना किसी हेल्थ इंस्योरेंस और रिटायरमेंट प्लान के ही स्कूल ज्वाइन किया था।
शोध के अनुसार आधे से ज्यादा लोगों ने मार्च 2020 से पहले या बाद में स्कूल छोड़ने का कारण कोविड-19 महामारी को बताया। वहीं टीचर्स का यह भी कहना था कि कोविड 19 की वजह से उन्हें घर से ज्यादा देर तक काम करना पड़ता था। साथ ही घर से काम करने पर टेक्निकल प्रॉब्लम बहुत होती थी जिनकी वजह से उन्हें स्कूल छोड़ना पड़ा।
वहीं मुख्य शोधकर्ता मेलिसा डिलिबर्टी कहती हैं कि कम सैलरी और बच्चों की जिम्मेदारियों ने 40 साल से कम उम्र के टीचर्स को स्कूल छोड़ना पड़ा। जबकि 40 से ज्यादा उम्र के शिक्षकों को स्वास्थ्य कारणों से स्कूल छोड़ना पड़ा। आपको बता दें कि मेलिसा RAND (research and development) संस्थान में असिस्टेंट पॉलिसी शोधकर्ता हैं।
यह भी पढ़ेंः आज ही के दिन हुई थी प्लूटो ग्रह की खोज, पढ़े इतिहास