Parenting: सावधान हो जाईये क्योंकि आपकी इन गलतियों की वजह से हाथ से निकल रहा है आपका बच्चा

 
Parenting: सावधान हो जाईये क्योंकि आपकी इन गलतियों की वजह से हाथ से निकल रहा है आपका बच्चा

Parenting: कोरोना की वजह से बच्चों के स्कूल बंद हो गए जिस कारण दिनभर बच्चे घर में रखकर शैतानियां करते रहते हैं। अक्सर मां बाप के मुंह से शिकायत सुनने को मिल जाती है कि स्कूल बंद होने की वजह से हमारा बच्चा बहुत बिगड़ गया है। ऐसे में बच्चे को अनुशासन सिखाना बहुत जरूरी होता है। अनुशासन से बच्चों की आदतों में सुधार आता है। लेकिन कई बार लोग अनुशासन के मतलब को गलत समझ बैठते हैं और अनुशासन को थोपने लगते हैं जिससे बच्चे समझदार होने की बजाय और भी ज्यादा बिगड़ने लगते है।

कई बार ऐसा होता है कि आप बच्चे को आँख दिखाएं, बात बात पर डांट दें और बाद में कोई सरप्राइज देने का लालच भी दें लेकिन बच्चा आपकी बात सुनना बंद कर देता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हो सकता है कि बच्चे को अनुशासन सिखाते वक्त आप कुछ गलतियां कर रहे हैं। आईये जानते हैं Bad Parenting की कुछ बातें -

WhatsApp Group Join Now

Parenting: सबके सामने ना डांटें

अगर आप किसी पब्लिक प्लेस जैसे मॉल, पार्क या फिर किसी रिश्तेदार के सामने हैं और आपका बच्चा कोई गलती कर देता है तो आप क्या करते हैं? क्या आप सबके सामने ही उसे चिल्लाना शुरू कर देते हैं? यदि आप ऐसा करते हैं तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं क्योंकि दूसरे लोगों के सामने आप जब बच्चे पर चिल्लाते हैं तो वह आपकी बात पर फोकस ना करके इस बात से परेशान हो जाता है कि आसपास के लोगों आपको सुन रहे हैं। ऐसे में लोगों के सामने चिल्लाने की बजाए अकेले में बच्चे से बात करें।

Parenting: सावधान हो जाईये क्योंकि आपकी इन गलतियों की वजह से हाथ से निकल रहा है आपका बच्चा
source: pexels

Parenting: बात बात पर चिल्लाते रहना

कई बार बच्चे की छोटी छोटी गलती पर इतना जोर जोर चिल्लाने लग जाते हैं कि बच्चे की बात को सुनना ही नहीं पसंद करते हैं। तो यह आपकी सबसे बड़ी गलती है क्योंकि जब बच्चे को चिल्ला कर कोई बात कहते हैं तो वह सुनने की बजाय या तो आपकी बात सुनना बंद कर देता है या फिर आपकी ही तरह आपके साथ बिहेव करने लग जाता है।

Parenting: बच्चे की बात ना सुनकर नकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना

अनुशासन सिखाने में पैरेंट्स अक्सर बच्चों के प्रति बहुत अधिक निगेटिव हो जाते हैं जिसका बुरा असर उनके मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है। बच्चे को अनुशासन के चक्कर में माता पिता बच्चे को इतना दबा देते हैं कि उसकी बातों को नजरअंदाज करना उनकी आदत बन जाती है। बच्चा क्या कहना चाहता है वो उनके लिए मैटर नहीं करता है जो बच्चे को अंदर से चिड़चिड़ा बना देता है।

Parenting: सावधान हो जाईये क्योंकि आपकी इन गलतियों की वजह से हाथ से निकल रहा है आपका बच्चा
source: pexels

Parenting: अधिक कठिन नियम

बच्चे को अनुशासित करना माता पिता का काम होता है लेकिन अनुशासन की आड़ में माता पिता ऐसे कठिन नियमों का सहारा लेते हैं, जो उसके लिए बिल्कुल ठीक नहीं होता है। कठिन नियम बनाने की बजाय उन्हें समय का पाबंद होना सिखाएं। सही Parenting वही है कि उसके साथ समय व्यतीत करे, ऐसे नियम ना बनाएं जिसका पालन करना मुश्किल हो।

Parenting: अपना गुस्सा बच्चे पर ना निकाले

ऑफिस या घर में किसी भी वजह से आप स्ट्रेस में है और परेशान है। उसी समय अगर बच्चा कोई गलती कर देता है तो इसका मतलब ये नहीं कि वो आपके कोप का भागी बनेगा। बच्चे को अनुशासन सिखाते वक्त अपने गुस्से और दूसरी समस्याओं को उससे अलग रखें।

यह भी पढ़ें- Flaxeed Benefits: महिलाओं के लिए अलसी के हैं गज़ब फायदे! नहीं करती सेवन? हो सकते हैं ये नुक्सान

जरूर देंखे-

https://youtu.be/Nb12XWskaS8

Tags

Share this story