ये पौधे दिलाएंगे मच्छरों से छुटकारा, जानें
बदलते मौसम में एक आम सी समस्या होती है और वो है मच्छर का काटना, जी हैं. मच्छर वैसे तो मॉनसून में बेहद ही परेशान करते हैं. लेकिन यह वक्त बेवक्त भी इक्ठ्ठा होकर हमें कई तरह की बीमारियों में घेर देतें हैं. कई बार आप मच्छरों को दूर रखने के लिए लोग मॉस्किटो रिप्लीयन्ट क्रीम और हर्बल मॉस्किटो लोशन इस्तेमाल करते हैं.
कुछ लोगों को इससे एलर्जी भी होती है और वे इनके काटने से नाक, त्वचा और गले से सम्बंधित समस्याओं के शिकार हो जाते हैं. ऐसे में आझ हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे पौधों के बारें में जो आपको मच्छरों से रखेगा दूर.
नीम
नीम का पौधा एक बेहतर मॉस्किटो रिप्लीयन्ट है. इसमें कीड़ों मकोड़ों और मच्छरों को दूर रखने का तत्व मौजूद है. मच्छरों को भगाने के लिए आप अपने बाड़े में नीम उगा सकते हैं. आप नीम की पत्तियों को जला सकते हैं या नीम का तेल केरोसीन लैंप और सिट्रोनेला फ्लेर्स में इस्तेमाल कर सकते हैं.
गेंदा
गेंदें के फूलों में एक गंध होती है जो इंसानों और मक्खी - मच्छरों को पसंद नहीं आती है. बता दें कि गेंदें के पौधे अब्जियों के पास ही उगाये जाते हैं क्यों कि ये एफिड्स और अन्य कीड़ों को दूर रखते हैं. मच्छरों को दूर रखने के लिए इन्हे बाड़े में, पोर्च में या बगीचे में उगाएं.
कैटनिप
कैटनिप एक औषधि है जो पोदीने जैसी होती है. यह एक एक बारहमासी पौधा है जो धूप में और आशिक छाया में बढ़ता है. इसके फूल सफ़ेद और लॅवेंडर कलर के होते हैं. मच्छरों को दूर रखने के लिए इसे घर के पिछवाड़े या छत पर उगाएं. बिल्लियों को इसकी सुगंध अच्छी लगती है इसलिए बाड़ लगाकर इसका बचाव करें. इसकी मसली हुई पत्तिया या इसका लिक्विड स्किन पर लगा सकते हैं.
रोजमेरी
रोज़मेरी अपने आप में एक प्राकृतिक मॉस्किटो रिप्लीयन्ट है. रोजमेरी का इस्तेमाल मौसमी कुकिंग के लिए भी होता है. गर्मी के दिनों में रोजमेरी प्लाट के गमले को बगीचे में रखें. रोजमेरी मॉस्किटो रिप्लीयन्ट की 4 बूंदों को 1 चौथाई जैतून के तेल के साथ मिलकर भी लगाया जा सकता है लेकिन इसे ठंडे और सूखे स्थान पर रखें.
ये भी पढ़ें: Health Benefits Of Eating Black Grapes: जानें काले अंगूर के जादूई फायदे, याददाश्त करता है बेहतर