Tips To Remove Facial Hair: पार्लर के मत लगाएं चक्कर, घर बैठे पाएं चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा

 
Tips To Remove Facial Hair: पार्लर के मत लगाएं चक्कर, घर बैठे पाएं चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा

Tips To Remove Facial Hair: महिलाओं के चेहरे पर बाल देखने में बहुत ही खराब लगते है। कुछ महिलाओं के चेहरे पर इतने अधिक बाल होते हैं कि वह परेशान रहती हैं। जिस कारण उन्हें बार बार पार्लर के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इस चक्कर में कई महिलाएं अब लेजर ट्रीटमेंट करवाने लगी हैं जो आपके जेब के लिए बहुत मंहगा साबित होगा।

इसलिए इस मंहगे खर्चे से बचने के लिए आप घर पर ही घरेलू उपायों से अपने चेहरे के बालों को हटा सकती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इसके कुछ Tips To Remove Facial Hair।

Tips To Remove Facial Hair: पार्लर के मत लगाएं चक्कर, घर बैठे पाएं चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा
source: pixabay

हल्दी और एलोवेरा

हल्दी और एलोवेरा दोनों ही चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। आप एलोवेरा जेल में एक टीस्पून हल्दी पाउडर डालकर मिक्स कर लें। फिर इस मिश्रण को बालों वाली जगह पर लगा लें। सूखने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।

WhatsApp Group Join Now

अखरोट और शहद

आपके चेहरे से बाल हटाने के लिए अखरोट और शहद बहुत फायदेमंद है। आपको अखरोट को मिक्सर में पीसकर पाउडर बना लेना है। इसके बाद इसमें शहद मिला लें। फिर तैयार पेस्ट से चेहरे पर मसाज करें और थोड़ी देर बाद चेहरा साफ कर लें। आपको परिणाम जल्द दिखेंगे।

Tips To Remove Facial Hair: पार्लर के मत लगाएं चक्कर, घर बैठे पाएं चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा
source: pexels

ओट्स और केला

ओट्स और केला की मदद से आप अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं। इसके लिए आपको ओट्स को पानी में भिगोकर सॉफ्ट करना है उसमें केले को मैश कर लें। इस मिश्रण को चेहरे पर मसाज करें और साफ पानी से धो लें। 2-3 दिन में ऐसा करने से जल्द परिणाम मिलेंगे।

यह भी पढ़ें- Mirch Paratha: तीखे खाने के हैं शौकीन तो बनाएं ये कुरकुरा मिर्च पराठा कि आंख में आ जाएंगे आंसू

Tags

Share this story