Travelling: बैग करें पैक और निकल जाएं क्योंकि इन 7 जगहों के लिए नहीं होगी वीज़ा की जरूरत

 
Travelling: बैग करें पैक और निकल जाएं क्योंकि इन 7 जगहों के लिए नहीं होगी वीज़ा की जरूरत

गर्मी की छुट्टियों में Travelling का प्लान कर रहे हैं और आउट ऑफ इंडिया जाने की सोच रहे हैं लेकिन वीजा एक बड़ी समस्या बन रहा है। ऐसा ना हो कि वीज़ा के इंतजार में आपकी छुट्टियां भी खत्म हो जाएं और आपका बस रास्ता ही देखते रह जाएं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।

ऐसे बहुत से देश हैं जहां फ्री एंट्री या वीज़ा ऑन एराइवल की सुविधा मिलती है। और तो और कई जगह तो एंट्री के लिए वीज़ा की जरूरत ही नहीं है। तो चलिए इन गर्मी की छुट्टियों में Travelling का आनंद उठाने को तैयार हो जाइये-

Travelling: बैग करें पैक और निकल जाएं क्योंकि इन 7 जगहों के लिए नहीं होगी वीज़ा की जरूरत
source: pexels

मालदीव

इस समय मालदीव सबसे ज्यादा चर्चित और फेवरेट वकेशन डेस्टिनेशन बन चुका है। हर कोई Travelling के लिए मालदीव जाना चाहता है। आपके लिए भी खुशखबरी है कि इस खूबसूरत द्वीप पर जाने के लिए भारतीयों को वीज़ा की कोई जरूरत नहीं है।

WhatsApp Group Join Now

हॉन्ग कॉन्ग

हॉन्ग कॉन्ग बच्चों और फैमिली के साथ Travelling के लिए एक परफेक्ट स्पॉट है। हॉन्ग कॉन्ग में भी भारतीय वीज़ा के बिना घूमने जा सकते हैं।

Travelling: बैग करें पैक और निकल जाएं क्योंकि इन 7 जगहों के लिए नहीं होगी वीज़ा की जरूरत
source: pexels

मॉरीशस

घूमने वालों के लिए मॉरीशस सबसे फेवरेट Travelling जगहों में से एक रहता है। मॉरीशस में भी भारतीय पासपोर्ट होल्डर्स को बिना वीज़ा के एंट्री मिल जाती है और लगभग 90 दिन के लिए यह वैध होता है। बस आपके पास रिटर्न का टिकट और बैंक बैलेंस होना चाहिए।

भूटान

भारत का पड़ोसी देश बेहद खूबसूरत है। भूटान Travelling के बारें में सोच रहे हैं तो आपको बस अपनी वैध आईडी की जरूरत होगी वीज़ा की नहीं।

Travelling: बैग करें पैक और निकल जाएं क्योंकि इन 7 जगहों के लिए नहीं होगी वीज़ा की जरूरत
source: pexels

बारबाडोस

प्रशांत महासाग के पश्चिम में यह कैरेबियन द्वीप अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। इसकी खूबसरती सबको अपनी तरफ आकर्षित करती हौ। यहां इंडियंस को वीज़ा फ्री एंट्री मिलती है।

सर्बिया

सर्बिया अपनी सौंदर्य, संस्कृति और भव्यता के लिए जाना जाता है। नेचर लवर्स के लिए यह जगह बहुत पसंदीदा है। भारतीय को फ्री वीज़ा एंट्री देने वाला यह पहला यूरोपीय देश है। जहांTravelling के लिए पासपोर्ट और फ्लाइट टिकट की जरूरत होती है।

Travelling: बैग करें पैक और निकल जाएं क्योंकि इन 7 जगहों के लिए नहीं होगी वीज़ा की जरूरत
source: pexels

हैती

बेहद खूबसूरत संस्कृति और परंपराओं को समेटे हुए यह देश हैती भारतीयों को बिना वीज़ा के 90 दिनों तक रहने की अनुमति देता है।

यह भी पढ़ें- Alia Bhatt के इन Wedding Looks को रिक्रएट कर आप भी दिखेंगी बला की खूबसूरत

Tags

Share this story