Travelling: बस से करें लंदन तक का सफर और 70 दिनों में घूमें आधी दुनिया

 
<strong>Travelling:</strong><strong> बस से करें लंदन तक का सफर और 70 दिनों में घूमें आधी दुनिया</strong><strong></strong>

सभी को घूमने का खूब शौक होता है। ऐसे में कुछ लोग कम दूरी की यात्रा कर मन बहला लेते हैं तो कुछ लोग दूर देशों की Travelling का मजा उठाते हैं। यात्रा के जरिये लोग नई जगहों, नये लोगों, वहां के खानपान, रहनसहन के तौर तरीकों को जाकर खुद को रोमांचित करते हैं और जिंदगी भर के लिए यादें अपने पास संजो लेते हैं।

वैसे तो दूर देश की यात्रा के लिए फ्लाइट सबसे बेस्ट माध्यम लेकिन अगर हम आपको बताएं कि आपको कहें कि भारत से यूरोप के लिए बस से Travelling कर सकते हो, तो यकीन नहीं होगा ना, लेकिन ऐसा जल्द होने जा रहा है।

<strong>Travelling:</strong><strong> बस से करें लंदन तक का सफर और 70 दिनों में घूमें आधी दुनिया</strong><strong></strong>
source: pexels

सितंबर से शुरू हो सकती है Travelling की सुविधा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली से लंदन के लिए बस सेवा शुरू होने वाली है। अत्याधुनिक सुविधाओं वाली यह लग्जरी बस सेवा की सितंबर से शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए भारत-म्यांमार बॉर्डर पर आवाजाही के सामान्य होने का इंतजार किया जा रहा है। 70 दिनों की इस यात्रा के दौरान आपको टिकट, वीजा और रहने की सभी सुविधाएं दी जाएंगी।

WhatsApp Group Join Now

Travelling के लिए देनी होगी इतनी कीमत

एडवेंचर्स ओवरलैंड की ओर से संचालित इस ‘बस टू लंदन’ में सफर करने वाले यात्रियों को 20 हजार डॉलर यानी करीब 15 लाख रुपये का किराया देना होगा। हालांकि, इसमें टिकट, वीजा और रहने जैसी सभी सुविधाएं शामिल होंगी। इस दौरान बस करीब 20 हजार किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यात्रा रूट में यात्री तकरीबन 18 देशों से होकर गुजरेंगे।

<strong>Travelling:</strong><strong> बस से करें लंदन तक का सफर और 70 दिनों में घूमें आधी दुनिया</strong><strong></strong>
source: pexels

46 साल पहले भी शुरू हुई थी सर्विस

बता दें कि 46 साल पहले भी भारत से इस तरह की सेवा शुरू की गई थी, जिसे बाद में बंद कर दिया गया था। साल 1957 में एक ब्रिटिश कंपनी ने दिल्ली-लंदन-कोलकाता के बीच बस सेवा की शुरू की थी। कुछ साल बाद इस बस का एक्सीडेंट हो गया, जिसके बाद इस सेवा को रोक दी गई।

बस में होंगी सुविधा ही सुविधा

बताया जा रहा है कि पुरानी बस की तरह नई बस में भी 20 सीटें होंगी। हर यात्री के लिए अलग से केबिन होगा। इसमें खाने-पीने से लेकर सोने तक की सुविधाएं होंगी। इस बस में सफर करने के लिए वीजा सहित सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ यात्रा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- इतने सस्ते हैं ये देश कि बजट सुनते ही तुरंत बना लेंगे विदेश Travelling का प्लान

Tags

Share this story