Goa Travel: बागा और कलंगूट बीच की भीड़भाड़ से दूर, घूम आएं गोवा की सबसे पीसफुल जगहें

 
Goa Travel: बागा और कलंगूट बीच की भीड़भाड़ से दूर, घूम आएं गोवा की सबसे पीसफुल जगहें

हम सभी एक बार लाइफ गोवा जरूर जाना चाहते है। गोवा अपनी नाइट लाइफ, एडवेंचर एक्टिविटी और खूबसूरत बीचों के लिए फेमस है। गोवा है ही ऐसी जगह जो सबका दिल जीत लेती है। लेकिन अगर आप Goa Travel में शांति की जगह भीड़ भाड़ बढ़ गई है और यहां का सुकून छिनता जा रहा है। ऐसे में ऐसी कई जगहें हैं जो आपको गोवा में सुकून की तलाश को पूरा करेंगी।

अब भीड़ भाड़ भरे बीच से हटकर आप खूबसूरत और सुकून भरे बीच की तलाश में है तो आप भी Goa Travel में इन जगहों पर जाना ना भूलें।

राजबाग बीच, कैनकोना

Goa Travel: बागा और कलंगूट बीच की भीड़भाड़ से दूर, घूम आएं गोवा की सबसे पीसफुल जगहें
source: pixabay

साउथ गोवा का यह बीच अभी भी सुकून और शांति से भरपूर है। ये जगह पेलोलिम से कुछ मिनटों की दूरी पर है। यहां आते हुए आपको द ललित रिजॉर्ट मिलेगा, बस उससे उसके पास ही ये बीच मौजूद है।

WhatsApp Group Join Now

ग्रैंजमदर्स होल बीच, वास्को

Goa Travel: बागा और कलंगूट बीच की भीड़भाड़ से दूर, घूम आएं गोवा की सबसे पीसफुल जगहें
source: pixabay

Goa Travel में बीच आपको वास्को की ओर जाते हुए मिलता है। जो ट्रेवलर की नजर से अभी दूर है। ग्रैंडमदर्स होल बीच को जापानी गार्डन से भी देखा जा सकता है, जिससे इसका बहुत बढ़िया सीन नजर आता है।

कुएरिम बीच

Goa Travel: बागा और कलंगूट बीच की भीड़भाड़ से दूर, घूम आएं गोवा की सबसे पीसफुल जगहें
source: pexels

कुएरिम बीच पर आप आरम्बोल बीच से ट्रैक करके भी जा सकते हैं या फिर रोड द्वारा भी। रास्ते में आपको महाराष्ट्र और गोवा को अलग करने वाली तेरेखोल रिवर (Terekhol river) भी दिखेगी। कुएरिम बीच में जाकर आपको कोंकणी गांव जैसा महसूस होगा।

काटिगो वाइल्डलाइफ सेंचुरी

Goa Travel: बागा और कलंगूट बीच की भीड़भाड़ से दूर, घूम आएं गोवा की सबसे पीसफुल जगहें
source: pixabay

Goa Travel में समुद्र के साथ साथ हरियाली और वाइल्डलाइफ में मौजूद है। यहां सुकून और प्रकृति आपके साथ होगी और ट्रीहाउस इसकी खासियत होगी। साथ ही जंगल वाली शांति भी मिलेगी आपको।

दीवर आइसलैंड

Goa Travel: बागा और कलंगूट बीच की भीड़भाड़ से दूर, घूम आएं गोवा की सबसे पीसफुल जगहें
source: pixabay

दीवर आइलैंड बेहद सुंदर है और अभी ज्यादा टूरिस्ट यहां अभी नहीं आते हैं। यही वजह है कि इस छोटी सी जगह के सबलोग आपस में एक-दूसरे को जानते हैं। यहां आकर आप अपनी सारी टेंशन भूल जाएंगे और सुकून को प्राप्त करेंगे।

यह भी पढ़ें- Chia Seeds Face Pack: ऑयली स्किन के लिए मैजिकल है ये फेसमास्क, खिल कर आएगा चेहरे का नूर

Tags

Share this story