सफर पर मोबाइल से बेहतरीन Photography करने के ये हैं आसान ट्रिक्स, कैमरे से भी ज्यादा अच्छी आएंगी फोटो

 
सफर पर मोबाइल से बेहतरीन Photography करने के ये हैं आसान ट्रिक्स, कैमरे से भी ज्यादा अच्छी आएंगी फोटो

हम कहीं बाहर घूमने जाते हैं तो उन लम्हों को यादगार बनाने के लिए उन्हें तस्वीरों में कैद कर लेते हैं। आज मोबाइल फोन ने हर किसी को फोटोग्राफर बना दिया है। हर कोई मोबाइल से अपने शौक से Photography कर लेता है। अगर आप भी Photography के शौकीन है और घूमने जाने की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें फॉलो करके आप बेहतरीन फोटो क्लिक कर सकते हैं।

Photography Tips

सफर पर मोबाइल से बेहतरीन Photography करने के ये हैं आसान ट्रिक्स, कैमरे से भी ज्यादा अच्छी आएंगी फोटो
source: pixabay
  • अगर आप किसी खूबसूरत जगह की फोटो खींच रहे हैं तो आप जिस ऑबजेक्ट की फोटो खींच रहे हैं उस पर रोशनी पड़नी चाहिए ना कि आपके कैमरे पर। इसलिए कैमरे को ऐसे एडजस्ट करें कि सीधी धूप मोबाइल पर ना पड़े और रोशनी सही रहे।
सफर पर मोबाइल से बेहतरीन Photography करने के ये हैं आसान ट्रिक्स, कैमरे से भी ज्यादा अच्छी आएंगी फोटो
source: pixabay
  • अगर आप किसी फूल या पौधे का क्लोजअप ले रहे हैं तो कैमरे के करीब आएं और उस चीज को फोटो लें। लंबी दूरी से फोटो लेन पर जूम करने से पिक्सल खराब हो जाते हैं। हाईलाइट कर फोटो लेने से फोटो साफ क्लिक होती है।
  • समान्य कैमरे से फोटो लें, ऐप का इस्तेमाल करने से फोटो नेचुरल भी नहीं आएगी।
सफर पर मोबाइल से बेहतरीन Photography करने के ये हैं आसान ट्रिक्स, कैमरे से भी ज्यादा अच्छी आएंगी फोटो
source: pixabay
  • अगर फोटो क्लिक करते समय आपके हाथ कांपते हैं तो ट्राइपॉड का इस्तेमाल करें फोटो साफ आएंगी।
  • कुछ मोबाइल के कैमरे की सेटिंग में डिफॉल्ट मोड सेट होता है। इन पर क्लिक करके चेक करें और जिस मोड पर फोटो लेना चाहते हैं फिर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें- करीना से दीपिका तक Glowing Skin के लिए अपनाती हैं ये घरेलू नुस्खे, घर में करें ट्राए और पाएं हीरोइन जैसा बेदाग निखार

Tags

Share this story