Travelling Offers: इन जगहों को कीजिए एक्सप्लोर, रहना और खाना सब मिलेगा फ्री
Travelling Offers: मानसून में घमना फिरना मिल जाए तो मजा ही आ जाता है। लेकिन सवाल ये भी मन में होतो है कि खर्चा कितना होगा। खर्च को देखते हुए कई लोग अपना ट्रिप भी कैंसल कर देते है। हालांकि, भारत में कुछ ऐसी जगह हैं, जो जेब के हिसाब से काफी मुफीद हैं. यहां आप फ्री में रह और खा सकते हैं। हम आपको भारत में कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां का प्लान बनाते समय बजट की कमी आड़े नहीं आएगी। कम पैसों में अच्छी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इन जगहों पर कई धर्मशालाएं और आश्रम बनाए गए हैं, जहां आप फ्री में रह सकते हैं।
गोविंद घाट गुरुद्वारा
उत्तराखंड की सुंदर वादियों में घूमना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए एकदम सही है। यह गुरुद्वारा उत्तराखंड के चमोली जिले में अलकनंदा नदी के पास स्थित है. यहां आने वाले लोग मुफ्त में रह सकते हैं. गुरुद्वारे में रहकर आप आसपास के खूबसूरत नजारों को मजा ले सकते हैं।
गीता भवन
हरिद्वार और ऋषिकेश का नाम तो सबसे सुना होगा. हरिद्वार धार्मिक नजरिए से काफी फेमस जगह है. वहीं, ऋषिकेश आस्था के साथ एडवेंचर के लिए विख्यात है।अगर आप यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं तो तो गीता भवन में रुक सकते हैं। यह जगह गंगा नदी के तट पर स्थित है. यहां रहने और खाने की सुविधा मुफ्त दी जाती है।
मणिकरण साहिब गुरुद्वारा
हिमाचल प्रदेश सुंदर वादियों से घिरा हुआ है. अगर आप हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए जा रहे हैं तो मणिकरण साहिब गुरुद्वारे में फ्री में रह सकते हैं. इसके साथ ही यहां आपको फ्री खाने की सुविधा भी मिलती है. यह गुरुद्वारा पार्वती नदी के पास स्थित है।
न्यिंगमापा मोनेस्ट्री
यह मोनेस्ट्री हिमाचली शहर रेवल्सर में, रेवल्सर लेक के पास स्थित है। इस खूबसूरत सी मोनेस्ट्री में रहने का एक दिन का किराया 200 से 300 रुपये है। इस मोनेस्ट्री में जहां रहकर आसपास की खूबसूरत वादियों में घूम सकते हैं. वहीं, बोद्ध धर्म के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।