Hair Care: टूट रहे हैं बाल तो कर लें केसर का इस्तेमाल, देख लीजिएगा कमर तक हो जाएंगे लंबे और घने

 
Hair Care: टूट रहे हैं बाल तो कर लें केसर का इस्तेमाल, देख लीजिएगा कमर तक हो जाएंगे लंबे और घने

Hair Care: केसर किसी भी मिठाई या डिश के स्वाद को कई गुना बढ़ाने का काम करता है। केसर एक मंहगी मिठाई है लेकिन इसका इस्तेमाल बहुत ही गुणकारी होता है। कहते हैं कि अच्छी चीजों के लिए पैसे जरूर खर्च करने पड़ते हैं लेकिन इसका रिजल्ट भी बेहतरीन आता है।

केसर में ना केवल एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, बल्कि यह फाइबर, पोटेशियम, विटामिन सी, मैंगनीज, आयरन, प्रोटीन, विटामिन ए, और विटामिन सी जैसे पोषक तत्वों से भी प्रचुर होता है। अगर आप हेयर केयर रूटीन में इसका रोजाना इस्तेमाल करते हैं तो आपके बालों में इसका फर्क साफ नजर आने लगता है।

मुलेठी और दूध के साथ करें इस्तेमाल

अगर आप बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो केसर का इस्तेमाल आपको बहुत फायदा देगा।

आवश्यक सामग्री-

  • केसर के 4-5 धागे
  • एक चौथाई कप दूध
  • एक चम्मच मुलेठी पाउडर

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले दूध में केसर के धागे डालकर मिक्स करें।
  • अब इसमें मुलेठी पाउडर डालें और मिक्स करें।
  • अब इसे स्कैल्प पर लगाएं और एक घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • अब आप बालों को वॉश करें। 
  • आप 10-15 दिनों में इस हेयर पैक को बालों में लगा सकती हैं।
  • यह बालों के विकास को प्रोत्साहित करने में मदद करेगा।
Hair Care: टूट रहे हैं बाल तो कर लें केसर का इस्तेमाल, देख लीजिएगा कमर तक हो जाएंगे लंबे और घने
source: wikimedia

केसर हेयर ऑयल

बालों की केयर करने के लिए हम सभी ऑयलिंग करते हैं। अगर केसर मिक्स तेल से आप ऑयलिंग करेंगी तो अधिक बेहतर परिणाम मिलेंगे।

आवश्यक सामग्री-

  • केसर के धागे
  • जैतून का तेल या बादाम का तेल

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले, केसर के धागे लें और इसमें जैतून का तेल या बादाम का तेल मिलाएं। 
  • इसे मध्यम आंच पर कुछ मिनट तक गर्म करें।
  • अब गैस बंद करें और इसे ठंडा होने दें। 
  • मिश्रण को एक साफ और सूखी बोतल में डालें।
  • हेड मसाज के लिए इस तेल का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें- Mango Yogurt Parfait : आम की बनानी है नई डिश तो मेहमानों को बनाकर खिलाएं ये रेसिपी

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story