comscore
Wednesday, March 29, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलKitchen Cleaning Tips: इन आसान ट्रिक्स से पाएं किचन के डिब्बो में जमे पीलेपन से परमानेंट छुटकारा

Kitchen Cleaning Tips: इन आसान ट्रिक्स से पाएं किचन के डिब्बो में जमे पीलेपन से परमानेंट छुटकारा

Published Date:

हमारे किचन में तेल मसालों का खूब प्रयोग किया जाता है जिसके कारण गैस में, किचन के डिब्बों में, बर्तन आदि में चिपचिपी गंदगी जमा हो जाती है। पीले रंग की यह चिपचिपी परत अगर समय से साफ नहीं की जाए आसानी से साफ भी नहीं होती है।

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ Kitchen Cleaning Tips बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपनाकर इस चिपचिपी गंदगी को बेहद आसानी से साफ कर सकते हैं-

Kitchen Cleaning Tips से बनाए किचन को साफ

वेजिटेबल ऑयल से करें सफाई

हम खाना पकाने के लिए वेजिटेबल ऑयल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसका उपयोग किचन की साफ सफाई में भी किया जा सकता है, जो बहुत अच्छा क्लीनिंग एजेंट है।

source: pixabay

इसके लिए आप पेपर टॉवल में थोड़ा सा वेजिटेबल ऑयल डालकर तेल के दागों को साफ कर लें। इस Kitchen Cleaning Tips से तेल की चिकनाई, दाग के साथ टाइल्स की चमक भी बरकरार रहती है।

सिरके से करें सफाई

सफेद सिरका एक बहुत अच्छा क्लीनिंग एजेंट माना जाता है। जिसका इस्तेमाल करके तेल के दाग धब्बों और चिकनाई को आसानी से साफ कर सकते है। इसके लिए कटोरी में गर्म पानी लें और आधा कटोरी सफेद सिरका मिला कर घोल तैयार कर दें। तेल के दाग वाली जगहों को पहले गीले कपड़े से साफ करें। फिर दूसरे कपड़े को सिरके वाले घोल को तेल या दाग धब्बे वाली जगह पर लगाएं।Kitchen Cleaning Tips की मदद से बहुत आसानी से सारी चिकनाई निकल जाएगी।

नींबू सोडा करे इस्तेमाल

source: pixabay

रसोई के डिब्बों में जमी चिकनाई और गंदगी को साफ करने के लिए नींबू को दो हिस्सों में काट लें, इसके बाद दाग जगह पर रगड़ कर कुछ देर के लिए छोड़ दें। अब एक मग में पानी लेकर उसमें 2 से 3 चम्मच सोडा मिलाएं। उस पानी में एक साफ कपड़ा डुबोकर नींबू से रगड़ी हुई चीजों को साफ करे। सोडा और नींबू से चिकनाई दूर होती है और चमक बरकरार रहती है।

यह भी पढ़ें– बहुत फायदेमंद है एक चुटकी Eno, एसिडिटी के साथ घर के सारे बैक्टेरिया का ऐसे करे चुटकियों में सफाया

Soumya Tiwari
Soumya Tiwarihttp://hindi.thevocalnews.com
सौम्या तिवारी एक अनुभवी पत्रकार हैं जो 7 साल से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि लाइफस्टाइल और स्पोर्ट्स जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रही हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई IIMC DELHI से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Hyundai Ai3 SUV जल्द देगी भारतीय मार्केट में दस्तक, Bleno और Tata Punch को देगी सीधी टक्कर

Hyundai Ai3: भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता...

Maharashtra CM समेत कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर बदली DP, भारत के महान क्रांतिकारी की लगाई फोटो

Maharashtra: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र...