Kitchen Cleaning Tips: इन आसान ट्रिक्स से पाएं किचन के डिब्बो में जमे पीलेपन से परमानेंट छुटकारा

 
Kitchen Cleaning Tips: इन आसान ट्रिक्स से पाएं किचन के डिब्बो में जमे पीलेपन से परमानेंट छुटकारा

हमारे किचन में तेल मसालों का खूब प्रयोग किया जाता है जिसके कारण गैस में, किचन के डिब्बों में, बर्तन आदि में चिपचिपी गंदगी जमा हो जाती है। पीले रंग की यह चिपचिपी परत अगर समय से साफ नहीं की जाए आसानी से साफ भी नहीं होती है।

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ Kitchen Cleaning Tips बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपनाकर इस चिपचिपी गंदगी को बेहद आसानी से साफ कर सकते हैं-

Kitchen Cleaning Tips से बनाए किचन को साफ

वेजिटेबल ऑयल से करें सफाई

हम खाना पकाने के लिए वेजिटेबल ऑयल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसका उपयोग किचन की साफ सफाई में भी किया जा सकता है, जो बहुत अच्छा क्लीनिंग एजेंट है।

Kitchen Cleaning Tips: इन आसान ट्रिक्स से पाएं किचन के डिब्बो में जमे पीलेपन से परमानेंट छुटकारा
source: pixabay

इसके लिए आप पेपर टॉवल में थोड़ा सा वेजिटेबल ऑयल डालकर तेल के दागों को साफ कर लें। इस Kitchen Cleaning Tips से तेल की चिकनाई, दाग के साथ टाइल्स की चमक भी बरकरार रहती है।

WhatsApp Group Join Now

सिरके से करें सफाई

सफेद सिरका एक बहुत अच्छा क्लीनिंग एजेंट माना जाता है। जिसका इस्तेमाल करके तेल के दाग धब्बों और चिकनाई को आसानी से साफ कर सकते है। इसके लिए कटोरी में गर्म पानी लें और आधा कटोरी सफेद सिरका मिला कर घोल तैयार कर दें। तेल के दाग वाली जगहों को पहले गीले कपड़े से साफ करें। फिर दूसरे कपड़े को सिरके वाले घोल को तेल या दाग धब्बे वाली जगह पर लगाएं।Kitchen Cleaning Tips की मदद से बहुत आसानी से सारी चिकनाई निकल जाएगी।

नींबू सोडा करे इस्तेमाल

Kitchen Cleaning Tips: इन आसान ट्रिक्स से पाएं किचन के डिब्बो में जमे पीलेपन से परमानेंट छुटकारा
source: pixabay

रसोई के डिब्बों में जमी चिकनाई और गंदगी को साफ करने के लिए नींबू को दो हिस्सों में काट लें, इसके बाद दाग जगह पर रगड़ कर कुछ देर के लिए छोड़ दें। अब एक मग में पानी लेकर उसमें 2 से 3 चम्मच सोडा मिलाएं। उस पानी में एक साफ कपड़ा डुबोकर नींबू से रगड़ी हुई चीजों को साफ करे। सोडा और नींबू से चिकनाई दूर होती है और चमक बरकरार रहती है।

यह भी पढ़ें- बहुत फायदेमंद है एक चुटकी Eno, एसिडिटी के साथ घर के सारे बैक्टेरिया का ऐसे करे चुटकियों में सफाया

Tags

Share this story