लगातार ईयरफोन का इस्तेमाल करना सेहत के लिए खतरनाक, हो सकती हैं ये परेशानी

 
लगातार ईयरफोन का इस्तेमाल करना सेहत के लिए खतरनाक, हो सकती हैं ये परेशानी

अक्सर आपने कई लोगों को घंटो ईयरफोन (Earphones) का इस्तेमाल करते देखा होगा. कई लोग मॉर्निंग वॉक करते समय कानों में ईयरफोन लगा कर वॉक करना पसंद करते हैं.

जो कई तरह से आपके लिए घातक साबित हो सकता है. इयरफोन या हेडफोन कान में लगाकर घूमने वाले लोगों को शायद इस बात का पता ही नहीं होता कि उनका पसंदीदा और महंगा हेडफोन उन्हें गंभीर बीमारियों का शिकार बना रहा है.

बता दें कि एक शोध के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति रोजाना एक घंटे से ज्यादा समय तक 80 डेसीबेल्स से ज्यादा तेज आवाज में गाना सुनता है तो उसकी सुनने की क्षमता पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

इससे बहरेपन की नौबत तक आ सकती है. ऐसे में जानते हैं लगातार ईयरफोन का इस्तेमाल करने से किस तरह की समस्याएं हो सकती हैं.

WhatsApp Group Join Now

ईयरफोन्स के लगातार इस्तेमाल से सुनने की क्षमता 40 से 50 डेसीबेल तक कम हो जाती है. इसके साथ ही  कान का पर्दा वाइब्रेट होने लगता है. यहां तक कि इससे बहरापन भी हो सकता है.

ईयरफोन्स के अत्यधिक प्रयोग से कान में दर्द, सिर दर्द या नींद न आने जैसी सामान्य समस्याएं हो सकती हैं. ईयरफोन से निकलने वाली विद्युत चुंबकीय तरंगे दिमाग के सेल्स को काफी क्षति पहुंचाती हैं.

यह बाहरी भाग के कान के परदे को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ अंदरूनी हेयरसेल्स को भी तकलीफ पहुंचाता है़. लगातार हेडफोन या ईयरफोन का इस्तेमाल करने से मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.

Tags

Share this story