Vaccine Side Effects: इन लोगों में दिख सकते हैं पोस्ट-वैक्सीन साइड इफेक्ट्स, जानें यहां....
एक तरफ जहां बड़ी संख्या में लोगों को कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 vaccine) लगायी जा रही है. वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या भी दि-ब-दिन उतनी ही तेजी से बढ़ रही है. बता दें कि देशभर में अब इस महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.
अब ऐसे में कुछ लोगों के मन में वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स को लेकर भी कुछ आशंकाएं हैं जिस वजह से बहुत से लोग वैक्सीन लेने से कतरा रहे हैं. तो आइये जानते हैं आखिर किन लोगों में दिख सकते हैं. कोविड-19 वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स.
दरअसल एक रिपोर्ट की मानें तो इस बारे में अब तक जितनी भी रिसर्च हुई है उसके मुताबिक 3 ग्रुप के लोग ऐसे हैं जिनमें वैक्सीन लगने के बाद साइड इफेक्ट्स दिखने का खतरा ज्यादा है. महिलाएं, जिन लोगों को पहले कोविड-19 संक्रमण हो चुका है और युवा यह तीन ग्रुप के लोगों में वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स देखें जा सकते हैं.
वहीं अगर एक नई रिसर्च की मानें तो पुरुषों की तुलना में महिलाओं में कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. अमेरिका के CDC ने अलग-अलग उम्र के 1 करोड़ 37 लाख से ज्यादा लोगों को दिए गए कोविड वैक्सीन शॉट्स के डेटा की जांच की और पाया कि 79 प्रतिशत साइड इफेक्ट्स महिलाओं में देखे गए.
इसके अलावा एक और स्टडी में यह बात सामने आयी है कि भारत में बुजुर्गों की तुलना में यंगस्टर्स लोगों में कोविड-19 के साइड इफेक्ट्स ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. बता दें कि इस स्टडी में 5 हजार 396 लोगों को शामिल किया था जो 20 से 29 साल और 80 से 90 साल के बीच के थे.
स्टडी में पाया गया कि वैक्सीन लगने के बाद 20-29 वाले ग्रुप में 81 प्रतिशत लोगों ने साइड इफेक्ट्स महसूस किया जबकि बुजुर्गों में यह आंकड़ा केवल 7 प्रतिशत था.
ये भी पढ़ें: स्ट्रेस और कोविड-19 की वजह से टीचर्स ने छोड़ी नौकरीः शोध