Valentine Week: Promise Day पर करें अपने पार्टनर से ये अनमोल वादे, नहीं टूटेगी रिश्ते की डोर

 
Valentine Week: Promise Day पर करें अपने पार्टनर से ये अनमोल वादे, नहीं टूटेगी रिश्ते की डोर

नई दिल्लीः वैलेंटाइन डे वीक (Valentine’s Day Week) प्यार करने वालों के लिए काफी खास है। आज टेडी डे के बाद पांचवा दिन प्रॉमिस डे है। इस दिन प्यार के एक दूसरे को प्रॉमिस करते हैं। अगर आप किसी को पसंद करते हैं, हमेशा उसके साथ रहना चाहते हैं और आप रिश्ते की डोर को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो इस कोटेशन के जरिए आप अपने मन की बात अपने पार्टनर से कह सकते हैं। 

1. कहूं खुदा से क्या मैं आपके वास्ते,
जिंदगी की सारी बाहर मिले आपके रास्ते,
वादा रहा हमारा आपसे कभी जुदा ना होंगे हम आपसे

2. वादा है कभी ना होंगी दूरी तुमसे हमारी,
हर लम्हा रहेगा चाहत तुम्हारी,
पल पर चाहेंगे तुम्हें इस कदर की,
एक पल भी तुम्हें कभी कमी महसूस ना होगी हमारी

WhatsApp Group Join Now
Valentine Week: Promise Day पर करें अपने पार्टनर से ये अनमोल वादे, नहीं टूटेगी रिश्ते की डोर

3. खुशबू की तरह तेरी हर सांस में,
क्या अपना बस आने का वादा है,
रंग जितने है मोहब्बत में हमारी,
आपके जीवन में सजाने का वादा है

4. हर पल के रिश्ते का वादा है तुमसे,
अपनापन कुछ इतना ज्यादा है तुमसे,
कभी ना सोचना कि भूल जाएंगे तुम्हें,
जिंदगी भर का साथ देंगे यह वादा है तुमसे

5. वादा है तुमसे कभी रुलाएंगे नहीं,
हालत जो भी हो तुझे बुलाएंगे नहीं,
छुपा के अपनी आंखों मैं तुझको,
दुनिया में किसी और को दिखाएंगे नहीं

6. वक्त चाहे अच्छा हो,
वक्त चाहे बुरा हो,
स्थिति चाहे जैसी हो,
मैं हमेशा तुझे तुम्हारे साथ रहूंगा

7. ये वादा हमारा ना,
छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा,
जो गए तुम हमें भूल कर,
ले जाएंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा,
मैं तुझसे आज एक वादा करता हूं,
कि मैं सारे वादे निभाऊंगा

ये भी पढ़ें: Valentine’s Day 2022- आखिरकार क्यों मनाया जाता है Teddy Day, जानें क्या है इसका इतिहास और रोचक बातें

जरूर देखें:

https://www.youtube.com/watch?v=rcfaD-QtpQ0

Tags

Share this story