Valentine Week: आखिरकार क्यों मनाया जाता है Teddy Day, जानें क्या है इसका इतिहास और रोचक बातें

Valentine’s Day 2022: फरवरी माह यानी प्यार का महीना, इसके पहले हफ्ते से लेकर आखिरी दिन तक प्यार की परीक्षा होती है। सात दिनों तक होने वाली इस परीक्षा में हर दिन अलग अलग विषयों पर प्यार के पंछी अपने मोहब्बत को जाहिर करते हैं और केवल इतना ही नहीं इश्क की इस परीक्षा का रिजल्ट फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन आता है।

7 फरवरी से 13 फरवरी तक हर दिन को कपल अलग-अलग अंदाज में सेलेब्रेट करते हैं। ये सातों दिन अपने आप में प्यार के प्रेमियों के लिए खास होते हैं। पहले दिन रोज डे, फिर प्रपोज डे, चॉकलेट डे और चौथे दिन टेडी डे होता है। अब ये सुनकर आप में से कुछ लोग ऐसे होगें जिनके मन में ये सवाल उठा होगा कि प्यार के दीवाने इन खास दिनों में टेडी डे (Teddy Day) क्यों मनाया जाता है। आखिरकार प्यार और स्टफ्ड टॉय का ये क्या कनेक्शन है?
आखिरकार कब मनाते हैं टेडी डे?

साल के सबसे रोमांटिक हफ्ते की शुरुआत 7 फरवरी से हो जाती है। इस ख़ास सप्ताह के चौथे दिन टेडी डे मनाया जाता है। जी हां, 10 फरवरी को लोग टेडी डे के तौर पर मनाते हैं। इस मौके पर कपल अपने पार्टनर को स्टफ्ड खिलौने देकर अपने प्यार का इजहार करते है।
क्यों मनाते है ये दिन?

वैलेंटाइन सप्ताह में टेडी डे मनाने की वजह लड़कियां है। दरअसल, अधिकतर लड़कियों को स्टफ्ड टॉय पसंद होते हैं। लड़के अपनी पार्टनर को टेडी बियर गिफ्ट करके इम्प्रेस करते हैं, इसलिए 10 फरवरी को वैलेंटाइन वीक में टेडी डे को भी शामिल कर लिया गया।
क्या है इतिहास?
14 नवंबर 1902 में अमेरिका का तत्कालीन राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट मिसिसिपी के एक जंगल में शिकार के लिए गए थे। उनके साथ सहायक होल्ट कोलीर भी था। यहां कोलीर ने काले रंग के एक घायल भालू को पकड़ लिया और पेड़ से बांध दिया। इसके बाद सहायक ने राष्ट्रपति से भालू को गोली मारने की अनुमति मांगी। लेकिन भालू को घायल अवस्था में देख राष्ट्रपति रूजवेल्ट का दिल पिघल गया और जानवर की हत्या करने से मना कर दिया। 16 नवंबर को 'द वाशिंगटन पोस्ट' अखबार में इस घटना पर आधारित एक तस्वीर छपी, जिसे कार्टूनिस्ट क्लिफोर्ड बेरीमैन ने बनाया था।