valentines week 2023: आज से वैलेंटाइन वीक का हुआ आगाज, जानें पहले दिन क्या रहता है खास

 
valentines week 2023: आज से वैलेंटाइन वीक का हुआ आगाज, जानें पहले दिन क्या रहता है खास

valentines week 2023: फरवरी महीने को प्यार का महीना कहते हैं। हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है, लेकिन वैलेंटाइन डे से पहले भी कई ऐसे स्पेशल डेज होते हैं, जिसे लोग सेलिब्रेट करते हैं। इसे वैलेंटाइन वीक का नाम दिया गया है. दुनिया भर में हर प्यार करने वाला शख्स इस वैलेंटाइन वीक को बड़े खास अंदाज में सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं।  लोग अलग अलग तरीके के गिफ्ट लेकर अपने पार्टनर को खुश करते हैं।  वैसे तो वैलेंटाइन डे पर हर कोई अपने पार्टनर को स्पेशल फील कर आता है लेकिन न्यूली मैरिड कपल के लिए यह दिन और भी खास होता है. तो चलिए आपको कुछ ऐसे यूनिक आइडिया बताते हैं जिनसे आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवा सकें.   वैलेंटाइन वीक में 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक अलग-अलग डे सेलिब्रेट किया जाता है. जानते हैं पहले दिन यानी आज  वैलेंटाइन वीक कैसे सेलिब्रेट करें।  

7 फरवरी को रोज डे

valentines week 2023: आज से वैलेंटाइन वीक का हुआ आगाज, जानें पहले दिन क्या रहता है खास

वैलेंटाइन वीक का यह सबसे पहला दिन है, जिस 7 फरवरी को लोग सेलिब्रेट करते हैं। इस स्पेशल डे को आप अपने पार्टनर को लाल गुलाब देकर उससे अपने दिल की बात कह सकते हैं. मैरिड कपल्स भी ये दिन अपने अंदाज में मना सकते हैं. लाल गुलाब प्यार का प्रतीक होता है, ऐसे में आपको जिससे भी इश्क है, उसे गुलाब देना ना भूलें।

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें- Valentines Day Ideas: न्यूली मैरिड कपल पहला वेलेंटाइन डे कैसे बनाए स्पेशल? इन आइडिया से अपने पार्टनर को करें सरप्राइज

Tags

Share this story