Happy Valentine Day 2023: आज प्यार करने वाले का दिन है यानी वैलेंटाइन डे। किसी को अगर अपने प्यार का इजहार करना होता है तो उनके लिए भी वैलेंटाइन डे बढ़िया मौका हो सकता है। लव बर्ड्स इस दिन को खास बनाने के लिए एक दूसरे को न सिर्फ अपने दिल के जज्बात बयां करते हैं बल्कि गिफ्ट्स देकर और खूबसूरत मैजेस भेजकर भी इज्हार-ए-मोहब्बत करते हैं। प्यार और रिश्ते में मिठास बढ़ाने के लिए आज इन खास संदेशों, वॉलपेपर्स, मैसेज, शायरी, कविताओं से अपने महबूब या प्रेमिका को हैप्पी वैलेंटाइन डे कहें।
1 मेरी मोहब्बत का
बस इतना सा फ़साना है,
एक मेरा दिल है और
उसमें तुम्हें बसाना है
2 दिल ने जिसे जिंदगी भर चाहा है,
आज करूंगा में उनसे इकरार
जिसकी सदियों से तमन्ना की है,
उनसे करूंगा मेरे प्यार का इजहार
3 मोहब्बत ने बहुत कुछ सिखा दिया
मुझे तेरा सच्चा आशिक़ बना दिया।
ज़िन्दगी को फूलों-सा महका दिया
हर समां को तारों-सा सजा दिया
4 खुशबू अब आने लगी है
कालिया भी खिलने लगी है
रुत बदलने लगी है
जबसे दिल में मोहब्बत जगी है
5 एहसास अगर हो तो
महसूस करों मोहब्बत को,
हर बात का इजहार
लबों से हो ये जरूरी तो नही
ये भी पढ़ें- Relationship Tips: वैलेंटाइन डे से पहले बदलें अपनी 3 बेकार आदतें!