Vastu tips: लक्ष्मी जी को करना है खुश तो भूलकर भी न करे यह गलतियाँ, धन की होगी वर्षा
Vastu tips: आजकल हर कोई जल्द से जल्द अमीर और अमीर बनना चाहता है। और इसके लिए हर व्यक्ति कड़ी मेहनत और प्रयास करता है लेकिन कभी-कभी कड़ी मेहनत के बाद भी उसे फल नहीं मिलता है और व्यक्ति बार-बार असफल होता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो इसके पीछे का कारण वास्तु दोष भी हो सकता है क्योंकि कभी-कभी वास्तु की गलतियों के कारण देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं, ऐसे में अगर आप जीवन में देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं।
साफ-सफाई जरूर रखे
वास्तु के अनुसार जिस स्थान पर साफ-सफाई न हो और अव्यवस्था हो वहां देवी लक्ष्मी कभी नहीं आती हैं और नाराज होकर उस स्थान से चली जाती हैं इसलिए वास्तु के अनुसार घर को साफ-सुथरा रखने की सलाह दी जाती है। इतना ही नहीं, घर में कूड़ा-कचरा जमा न होने दें। अगर आप भी इन टिप्स को अपनाएंगे तो आपको जीवन में कभी किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
बंद घड़ी को घर से बाहर फेंक दें:
वास्तु के नियमों के अनुसार बंद घड़ी सफलता में बाधा डालती है। साथ ही वास्तु के अनुसार घर में बंद घड़ी लगाने से आए दिन परेशानियां आती रहती हैं। ऐसे में आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए पुरानी या बंद घड़ी अपने पास रखें। इसे घर से बाहर फेंक दें, इससे धन लाभ अवश्य होगा।
पुराने फटे कपड़े फेंक दें:
वास्तु के अनुसार घर में गंदे कपड़े नहीं रखने चाहिए, इससे घर में दरिद्रता और आर्थिक परेशानियां आती हैं। अगर आपके घर में पुराने कपड़े हैं तो उन्हें गरीबों में बांट देना चाहिए। इससे आपके जीवन से दरिद्रता दूर हो जाएगी और इतना ही नहीं यह आपको कर्ज से भी बचाएगा। बोझ ख़त्म हो जायेगा. वहीं जिन लोगों को नौकरी में प्रमोशन नहीं मिल रहा है उनके लिए प्रमोशन के आसार बनेंगे।