Dengue Symptoms: वायरल इंफेक्शन डेंगू का कहर जारी, डॉक्टर से जाने बचाव के उपाय, नहीं करें ये गलतियां
Dengue Symptoms: देश के कई राज्यों में डेंगू के मामले तेजी से बढ़े हैं। पिछले एक हफ्ते में दिल्ली में 100 से अधिक मामले सामने आए हैं। इसके अलावा, यूपी और बिहार में भी डेंगू के डंक ने कहर बरपा रखा है। सैकड़ों लोग इसकी चपेट में हैं. आइए जानें कैसे डेंगू फैलता है और इसके लक्षण व घरेलू उपचार क्या है।बारिश के बाद अक्सर कई जगहों पर जलभराव हो जाता है, जो मच्छरों का घर बन जाता है. मादा एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से डेंगू होता है. ये मच्छर इंसान को दिन के समय काटते हैं। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सिटी हॉस्पिटल की डॉक्टर अंजु गुप्ता से जानिए इससे बचाव के अहम उपाय।
डेंगू के लक्षण
सिर दर्द
मांसपेशियों में दर्द
जी मिचलाना
हड्डियों में दर्द
उल्टी
जोड़ों में दर्द
आंखों के पीछे दर्द
ग्रंथियों में सूजन
स्किन पर लाल चकत्ते पड़ना
ठंड के साथ तेज बुखार
डेंगू से बचने के उपाय
1.आप अपने आसपास जलभराव न होने दें।
2.अगर आसपास पानी जमा हो तो उसमें मिट्टी भर दें।ऐसा करना संभव नहीं है, तो उसमें मिट्टी के तेल की बूंदे डाल दें।
3.बरसात के मौसम में खुला पानी ना पिएं। पानी को हमेशा ढक कर ही रखें।
4.रात को सोते वक्त रोजाना मच्छरदानी का इस्तेमाल करें या फिर मॉस्किटो रिफिल लगाएं।