Vomit during Travel: नहीं होगी उल्टी-मिचली की परेशानी, ये चार चीजें बना देंगी आपका सफर सुहाना
ट्रैवल करना तो सभी को पसंद होता है लेकिन सफर सभी का सुहाना हो यह जरूरी नहीं होता है। कई लोगों को लंबे सफर के दौरान गाड़ी या बस में उल्टी और मिचली की समस्या हो जाती है। अगर आप भी इस Vomit during Travel की समस्या से परेशान है तो अपने बैग में जरूर रखें ये कुछ चीजें जिससे आपका सफर सुहाना और यादगार बन जाएगा।
केला
अगर आपको Vomit during Travel की समस्या रहती है तो आप अपने बैग में केला जरूर रखें। इससे आपको वोमिटिंग से छुटकारा मिलेगा। इसे डायरेक्ट खाएं तो पेट के रोग से छुटकारा मिलेगा।
नींबू या संतरा
नींबू का रस पेट की सभी बीमारियों को दूर करने की क्षमता रखता है। सफर के दौरान जब भी आपको Vomit during Travel महसूस हो तो आप नींबू के रस को पानी और नमक के साथ मिक्स करके पिएं तो आपको तुंरत राहत मिलेगी।
अदरक
इस समस्या से बचने के लिए अदरक एक असरदार नुस्खा है। अगर रास्ते में आपको ऐसी समस्या लगे तो अदरक का छोटा टुकड़ा मुंह में रख सकते हैं जो इसमें मौजूद एंटी एमेटिक गुण सिकनेस को दूर करते हैं। या अदरक कैंडी या जिंजर टी पैक भी अच्छा विकल्प हैं। गर्म पानी में अदरक के टुकड़े डालकर पीएं।
पुदीना
गर्मी के मौसम में अगर सफर कर रहे हैं तो पुदीना आपको बड़ी ही आसानी से मिल जाएगा। पुदीने के पत्ते, मिंट की गोली या मिंट शरबत को साथ लें। जब भी Vomit during Travel की दिक्कत हो इसका सेवन करें।
यह भी पढ़ें- Easy Tricks: झट से लगाएं पता आम खट्टा है या मीठा फिर घर लेकर आएं मीठे मीठे Fresh Mango