Diabetes Symptoms: ये लक्षण बताते हैं आप हो गए हैं High Blood Sugar के शिकार, तुरंत दें ध्यान वरना...
जिन लोगों को डायबिटीज होती है, उन्हें हाई ब्लड शुगर यानि हाइपरग्लेसेमिया अधिक महसूस होती है। हाइपरग्लेसेमिया को रोकने का सबसे आसान तरीका डायबिटीज को कंट्रोल में रखना होता है। इसलिए डायबिटीज के शुरुआती लक्षणों को जानना भी जरूरी है। आपको बता दें कि डायबिटीज को कंट्रोल करके ही ऐसी स्थिति से बचा जा सकता है।
आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे लक्षणों के बारें में जो बताते हैं कि आपका High Blood Sugar हो गया है।
- अधिक प्यास लगना
प्यास और भूख का बढ़ना High Blood Sugar के सामान्य लक्षण है। जब मसल्स से अधिक मात्रा में ग्लूकोज यानी चीनी पहुंच जाती है तो शरीर डिहाइड्रेट हो जाता है और प्यास लगने लगती है। इसके बाद आपका शरीर खून को पतला करने के लिए और ग्लूकोज का लेवल कम करने के लिए शरीर से टिश्यूज से लिक्विड खींचता है और आपको प्यास लगती है।
- यूरिन में महक आना
अगर किसी के यूरिन से मीठी महक आ रही है तो यह इस बात का संकेत है कि आपका High Blood Sugar लेवल बहुत बढ़ गया है। आमतौर पर यूरिन के माध्यम से शरीर से निकलने वाली शुगर की मात्रा का पता नहीं लगाया जा सकता है। हालांकि अगर किसी का ब्लड शुगर लेवल तो चीनी किडनी के माध्यम से ब्लड से निकल जाती है और यूरिन के माध्यम से बाहर आ जाती है।
- धुंधला दिखना
अगर आपको साफ नहीं दिख रहा है तो हाइपरग्लेसेमिया का संकेत हो सकता है। हर 4 में से एक व्यक्ति को टाइप 2 डायबिटीज होती है। लेकिन अगर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है किसी को धुंधला दिख रहा है तो यह High Blood Sugar का संकेत है। इससे नेत्र रोग का खतरा बहुत बढ़ जाता है।
- थकान
किसी को लगातार थकान रहती है यह हाई ब्लड शुगर का संकेत है। जब ब्लड शुगर बहुत अधिक हो जाता है तो कोशिकाओं को ऑक्सीजन और पोषक तत्व नहीं मिलते है, जिससे कोशिकाएं सही से काम नहीं कर पातीं और थकान महसूस होने लगती है।
- वजन घटना
अगर बिना किसी कारण के आपका वजन कम हो रहा है High Blood Sugar बढ़ चुका है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
यह भी पढ़ें-Aam Panna Recipe: लू के थपेड़ों से बचाएगा आम का पन्ना, तुरंत बनाएं ये रेसिपी