अंडरवायर ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर हो जाता है? जानिये क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट

 
अंडरवायर ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर हो जाता है? जानिये क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट

जब भी बात स्वास्थ्य और बिमारी खासकर ब्रेस्ट हेल्थ की आती है तो इसके बारे में सही जानकारी बेहद कम है। मार्केट में फैली हैं तो बस भ्रामक तथ्य। आज इसी भ्रामक तथ्य का हम एनकाउंटर करेंगे।

1995 में ड्रेस्ड टू किल नामक एक पुस्तक आई। जिसमें सिडनी रॉस सिंगर और सोमा ग्रिस्मैजर ने दावा किया कि जिन महिलाओं ने हर रोज टाइट-फिटिंग ब्रा पहनी थी, उनमें ब्रैस्ट कैंसर जोखिम अधिक था।

लेखकों ने किताब में क्ष दावा किया था कि लिम्फेटिक ड्रेनेज रोककर, ब्रा ने स्तन के ऊतकों में विषाक्त पदार्थों को फंसा दिया, जिससे कैंसर हो गया। अब यह बात सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने समझा कि अंडरवायर ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है।

अंडरवायर ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर हो जाता है? जानिये क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट

एक्सपर्ट का जान लीजिए?

एक्सपर्ट के मुताबिक किसी भी शोध में या प्रूफ नहीं किया गया है कि अंडरवायर ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है। अंडरवायर ब्रा का कैंसर के रिस्क से कोई रिश्ता नहीं है।

WhatsApp Group Join Now

वहीं एक्सपर्ट बताते हैं कि पैडेड, अंडर-वायर्ड या डार्क रंगों वाली ब्रा आपकी स्किन पर रैसेज और घमोरियां पैदा कर सकती हैं लेकिन इनका ब्रेस्ट कैंसर से कोई लेना-देना नहीं होता।

हालांकि कई डॉक्टर सलाह देते हैं कि आपकी ब्रा के कपड़े, वायरिंग और रंग का ब्रेस्ट कैंसर से कोई नाता नहीं है। लेकिन ध्यान रखें कि ब्रेस्ट की त्वचा के लिए कॉटन की ब्रा ही पहनें। रात को सोते समय ब्रा उतार दें ताकि आपके ब्रेस्ट्स को भी सांस लेने का मौका मिले।

https://youtu.be/jCY3lrAYblk

ये भी पढ़ें: Winter Health Tips: रात में स्वेटर पहनकर कभी ना सोए, स्वास्थ्य के लिए क्यों है घातक? जानिए

Tags

Share this story