Weather Change: बदतले मौसम में बढ़ती बीमारियों से मुश्किल में जान, लापरवाही पड़ेगी भारी, रखें अपना खास ख्याल

 
Weather Change: बदतले मौसम में बढ़ती बीमारियों से मुश्किल में जान, लापरवाही पड़ेगी भारी, रखें अपना खास ख्याल

Weather Change: धीरे-धीरे मौसम बदलने लगा है। सर्दी का मौसम खत्म होने आने ही वाला है। इसी मौसम के बदलाव के कारण कई बीमारियों के होने का खतरा बढ़ गया है। पिछले कई दिनों से लगातार सर्दी से हो रही है जिसके कारण कई जगह पानी भर या इक्ट्ठा हो गया है जिससे डेंगू और चिकनगुनिया जैसे कई गंभीर बीमारियों के होने का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में अगर आप थोड़ी सी भी लापरवाही बरतेंगे तो आप तुरंत किसी गंभीर बीमारी के शिकार हो सकते हैं।

जरा सी लापरवाही आपको कर देगी बीमार

वायरल इंफेक्शन

बारिश के मौसम में वायरल इंफेक्शन बहुत कॉमन बीमारी है। ये ऐसे लोगों को अधिक होता है जिनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है। इसमें साधारण खांसी, जुकाम और बुखार जैसे वायरल इंफेक्शन शामिल हैं। इसके अलावा फंगल इंफेक्शन, बैक्टीरियल इनफेक्शन, पेट का इंफेक्शन और पैरों के इंफेक्शन आदि भी शामिल होते हैं।

WhatsApp Group Join Now

चिकनगुनिया

चिकनगुनिया मादा एडीज मच्छर के काटने से पैदा होता है। इस मच्छर के काटने से करीब 3 से 7 दिन के बाद चिकनगुनिया के लक्षण मरीज में दिखाई देने लगते हैं। इसके लक्षण हैं बुखार, जोड़ों में दर्द, सिर दर्द, मशल्स पेन, जोड़ों में सूजन औऱ बॉडी पर रेशेज आदि।

डेंगू

ये मानसून के मौसम में सबसे ज्यादा फैलने वाला रोग है। ये रोग भी मादा एडीज एडिप्टी के काटने से फैलता है। इसके लक्षण हैं 105 डिग्री फारेनहाइट तक बुखार, बदन दर्द, जॉइंट पेन और प्लेटलेट्स का तेजी से घटना आदि। इसके लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं।

ये भी पढ़ें- Weight Loss Tips: वजन कम करने के लिए फॉलो करें रहे हैं फैड डाइट, तो जान लें इसके नुकसान

Tags

Share this story