White Hair: सफेद बाल को करना है काला तो केमिकल नहीं बल्कि नेचुरल ड्राई का करें इस्तेमाल

 
White Hair: सफेद बाल को करना है काला तो केमिकल नहीं बल्कि नेचुरल ड्राई का करें इस्तेमाल

White Hair:  आजकल प्रदूषण और गलत खान पान की वजह से शरीर को सही पोषण नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में स्किन पर झुर्रियां और बालों में सफेदी आना तो लाजिम है। सफेद बाल को छुपाने के लिए आजकल लोग केमिकल डाई का भी इस्तेमाल करने लगे हैं।  जो बालों को काला तो कर देते हैं कुछ समय के लिए लेकिन इससे और बाल सफेद होने लगते हैं। ऐसे में आपको नेचुरल डाई का इस्तेमाल करना चाहिए।

सफेद बाल को करें काला

  • चाय बनाने के बाद हम चायपत्ती को फेंक देते हैं क्योंकि हमें इसके फायदों के बारे में नहीं पता होता है.ये आपके सफेद बाल को काला करने का काम करते हैं. आप सोचेंगे कैसे तो चलिए आपको बताते है।
  • सबसे पहले आपको एक पैन में पानी चढ़ा देना है गरम होने के लिए अब इसमें आपको 4 चम्मच चायपत्ती डालकर अच्छे से उबाल लेना है आप चाहें तो इसमें कॉफी भी मिला सकती हैं। जब पानी आधा हो जाए तो इसे ठंडा होने दीजिए। इसके बाद आप इससे बालों को धो लीजिएष ध्यान रखें आप शैंपू ना करें वरना इसका असर उतना अच्छा नहीं होगा।
  • मेहंदी में सरसों या अरंडी का तेल मिलाकर लगाती हैं तो आपके बालों को नेचुरल रंग वापस आ जाएगा। वहीं सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए मेहंदी में आंवले के चूर्ण को मिलाकर लगाना है इससे भी आपके बाल काले होंगे नेचुरल तरीके से।

ये भी पढ़ें- Corona Prevention Tips: Pulmonologist से जानें कितना खतरनाक है कोरोना का ये नया वैरकिएंट, बचाव के लिए अभी से करें ये काम

Tags

Share this story