White Hair: जवानी में सफेद बालों से हैं परेशान? इन 5 नेचुरल नुस्खों से आसानी से करें हेयर डार्क

White Hair : आज के समय में कम उम्र में सफेद बाल होना बहुत बड़ी प्रॉब्लम बन रही है। उम्र बढ़ने के साथ बाल सफेद होना एक प्राकृतिक बदलाव है। हालांकि, मौजूदा समय में प्रदूषण और अन्य हार्मोनल कारणों से भी बालों के सफेद होने की समस्या देखने को मिल रही है। महिला और पुरुष दोनों में ही यह समस्या देखने को मिलती है। पुरुषों में यह समस्या कलमों से शुरू होकर धीरे-धीरे पूरे सिर पर होने लगती है, वहीं महिलाओं में सिर के मध्य और उसके आसपास बाल सफेद होने शुरू होते हैं। यूथ में इस तरह की समस्या ज्यादा से ज्यादा देखने को मिल रही है। बाल को काला करने के लिए आप कभी भी केमिकल युक्त हेयर डाई का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे बाल रफ होने लगते हैं. ऐसे में हम आपको कुछ नेचुरल कलरिंग ऑप्शन बताने जा रहे हैं।
नेचुरल तरीके से बालों को करें काला
ब्लैक टी
ये एक असरदार चीज है जो सफेद बालों को रोकने में मदद कर सकता है। इसे शैम्पू के बाद लगाया जा सकता है, या फिर इसके जरिए हेयर मास्क बनाकर बालों पर लगा लें। आप काली चाय की पत्तियों को 2 घंटे के लिए गर्म पानी में भिगोकर और पीसकर मुलायम पेस्ट बना सकते हैं। इसमें कुछ नींबू के रस में मिलाएं और बालों को धोने से पहले इसे 40 मिनट के लिए हेयर मास्क के रूप में लगाएं।
नारियल का तेल
नारियल का तेल और नींबू का रस मिलाकर बालों को काला करने में मदद मिल सकती है। इन दोनों के कॉम्बिनेशन से एक केमिकल रिएक्शन होता है जो वक्त के साथ बालों को प्राकृतिक रूप से काला कर देता है।
करी पत्ते
एक गुच्छा लें और उन्हें 2 चम्मच आंवला पाउडर और 2 चम्मच ब्राह्मी पाउडर के साथ पीस लें. इसे बालों पर हेयर मास्क के रूप में लगाएं, कोशिश करें कि ये स्कैल्प में पहुंच जाए. अब इसे एक घंटे के लिए छोड़ दें और एक माइल्ड हर्बल शैम्पू से धो लें।
नील का इस्तेमाल
प्राचीन काल से बालों को रंगने के लिए किया जाता है, क्योकि ये नेचुरल कलरेंट और यह एक नीला काला रंग बनाता है। नील को मेंहदी के साथ मिलाया जा सकता है, जिससे बाल गहरे रंग का हो जाता है।