Coronavirus को लेकर चीन पर भड़का WHO, फिर उठाए सवाल! तुरंत मांगा ये डेटा

 
Coronavirus को लेकर चीन पर भड़का WHO, फिर उठाए सवाल! तुरंत मांगा ये डेटा

Coronavirus: चीन के वुहान शहर से दिसंबर साल 2019 में सबसे पहले कोरोना की शुरुआत हुई थी। इसकी चपेट में अब तक दुनिया के 68 करोड़ 45 लाख 87 हजार 758 लोग आ चुके हैं। इनमें 65 करोड़ 74 लाख 80 हजार 712 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि लाखों लोग जान गंवा चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्लूएचओ ने कोरोना कहां से आया इसको लेकर चीन पर सवाल उठाया और सही तरह से जानकारी न देने पर नाराजगी भी जताई । WHO के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्येयियस ने चीन पर कोविड-19 की उत्पत्ति पर जानकारी साझा करने का दबाव डाला है। उन्होंने कहा कि उन्हें निश्चित तौर पर ये पता है कि कोरोना वायरस की उत्पत्ती के संबंध में चीन के पास अधिक जानकारी है। उन्होंने चीन से जल्द से जल्द सारी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए भी कहा है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख के अनुसार, कोरोना वायरस के पहली बार उभरने के बाद से 3 से भी अधिक सालों से इसको लेकर सारी परिकल्पनाएं चर्चा की मेज तक ही सीमित हैं।

अभी कोरोना के बारे में सारी बातें परिकल्पनाएं हैं: WHO

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्येयियस ने कहा कि चीन के पास जो जानकारी है उसे पूरा जाने बिना, कोरोना के संबधं में सभी बातें परिकल्पनाएं हैं। इसलिए हम चीन से पूरा डेटा मांग रहे हैं ताकी हम इसकी उत्पत्ति से जुड़े रहस्य से पर्दा उठा सके।

रेकून कुत्ते से फैला कोरोना!

रेकून कुत्ते जो वायरस फैलाने में सक्षम हैं, इनके कारण कोरोना वायरस फैला ऐसी बात सामने आई है। शोधकर्ताओं ने कहा कि वायरस जानवर से इंसानों में फैला ये निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता है। डब्ल्यूएचओ की तकनीकी प्रमुख मारिया वान ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि बिना सही जानकारी के लिए हमारे पास कोई ठोस जवाब देना बहुत मुश्किल है कि कोरोना वायरस कहां से आया।

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें- Heart Attack: बड़े ही नहीं बच्चों को भी आ सकता है हार्ट अटैक? एक्सपर्ट्स से जानें इसकी वजह और रोकने का तरीका

Tags

Share this story