Winter Destinations: सर्दियों पार्टनर को घूमने के लिए बेहद रोमांटिक है MP का हनुवंतिया टापू, ऐसे जा सकते हैं आप

 
Winter Destinations: सर्दियों पार्टनर को घूमने के लिए बेहद रोमांटिक है MP का हनुवंतिया टापू, ऐसे जा सकते हैं आप

Hanuwantiya Jal Mahotsav: सर्दियों में अगर आप घूमने की सोच रहे हैं तो मध्यप्रदेश के इंदिरा सागर बांध के पास स्थित खंडवा के हनुवंतिया में जल महोत्सव एक अच्छा विकल्प हो सकता है। मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड के बड़े आयोजनों में से एक "जल महोत्‍सव" का 7वाँ संस्‍करण 28 नवंबर 2022 से शुरू हो रहा है।

https://twitter.com/MPTourism/status/1597067682721169408?s=20&t=vAQOfpe9EgT3oFLFD9PqgA

अदभुत और अनुपम पर्यटन स्थल

हनुवंतिया टापू इंदिरा सागर बांध पर स्थित एक अदभुत और अनुपम पर्यटन स्थल है। लगभग 95 वर्ग कि.मी. में फैले विशाल जलाशय में लगभग 50 टापुओं में से एक हनुवंतिया में पर्यटन विभाग द्वारा रिसोर्ट विकसित किया गया है। वर्ष 2016 में पहली बार 10 दिनों के जल महोत्सव का आयोजन किया गया था। पर्यटकों की रूचि को देखते हुए तबसे निरंतर इसका आयोजन किया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now

महोत्सव में मिलेंगी ये सुविधाएं

हनुवंतिया में इस बार स्कूबा डाइविंग, बोरियामल द्वीप पर नाइट सफारी, लग्‍जरी रीगल सीरीज बोट, 40 फीट हाई रोप स्पिंग, जिप सायकल, पेरामोटरिंग, पेरासेलिंग, स्‍पीड बोट, जेट स्‍काई, हॉट एयर बलूनिंग, मोटर बोट राइडिंग आदि एडवेंचर गतिविधियाँ प्रमुख आकर्षण होंगी। टापू पर स्थित टेंट सिटी मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा हनुवंतिया टापू पर स्थित टेंट सिटी को पुन: आरंभ कर दिया गया है। टेंट सिटी में वाटर एडवेंचर, लैंड एडवेंचर और स्काई एडवेंचर की गतिविधियां जैसे पैरा मोटरिंग, पैरा सेलिंग, स्पीड बोट, जेट स्काई, हॉट एयर बैलूनिंग, मोटरबोट राइडिंग आदि शामिल हैं। टेंट सिटी में 63 लग्जरी स्विस टेंट के साथ कॉर्पोरेट सम्मेलनों के लिये एसी सम्मेलन हॉल भी बनाया गया है।

https://twitter.com/MPTourism/status/1596709242131845122?s=20&t=vAQOfpe9EgT3oFLFD9PqgA

कैसे पहुंचे हनुवंतिया

इंदौर से मात्र 170 कि.मी. दूर विशाल जल राशि के बीच उभरे टापू पर्यटकों के आकर्षण केन्द्र बन रहे हैं। आमतौर पर विदेशों में ही उपलब्ध टापू-पर्यटन अब खण्डवा जिले में भी उपलब्ध है। पर्यटन विभाग द्वारा यहां के मुख्य हनुवंतिया टापू पर पिछले 5 सालों से यहां जल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Winter Destination: सर्दियों में घूमने के लिए बेस्‍ट है उत्‍तराखंड का ये हिल स्‍टेशन, चले आइये वीकेंड पर दिल हो जाएग खुश

Tags

Share this story