चिंपैंजी और महिला के बीच चल रहा था लंबे समय से 'अफेयर'! चिड़ियाघर वालों को पता चला तो कर दिया बैन
इंसान और जानवर के बीच (Love With Chimpanzee) प्यार कोई नई बात नहीं, लेकिन किस हद तक वह प्यार हो उसकी सीमा ज़रूर होती है. लेकिन अब प्यार का एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. मामला भारत का नहीं, बल्कि बेल्जियम का है, जहां महिला को चिम्पैंजी से इश्क हो गया है. हालत ये हो गई कि जब चिड़ियाघर प्रशासन को इस बात की जानकारी लगी तो उन लोगों को एक बड़ा निर्णय लेना पड़ा.
महिला और चिम्पैंजी की मोहब्बत
'द मिरर' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का नाम एडी टिमरमैंस (Adi Timmermans) है. यह महिला कुछ दिन पहले अपने कुछ दोस्तों के साथ इस चिड़ियाघर में आई थी. वहां घूमते-घूमते वह महिला उस ओर चली गई जहां एक चिम्पैंजी था। इसके बाद महिला चिम्पैंजी के और पास गई तो उसे दखने लगी. महिला को ऐसा लगा कि उसने पहले भी चिम्पैंजी को कहीं देखा है. महिला कुछ समय बाद उसी चिड़ियाघर में दोबारा गई. वह जब वहां पहुंची तो वह सीधे चिम्पैंजी के पास गई. ऐसा लगा मानों चिम्पैंजी भी उस महिला को पहचान गया.
रिपोर्ट के मुताबिक एडी नाम की यह महिला करीब चार सालों तक चिड़ियाघर में इस चिम्पैंजी से मिलने आ रही थी. उस महिला का कहना है कि उसे चिम्पैंजी से प्यार हो गया है और उस चिम्पैंजी को भी उससे प्यार हो गया है. यह चिम्पैंजी बेल्जियम के एंटवर्प चिड़ियाघर में है और इसकी उम्र 38 साल है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि युवती और चिम्पैंजी का इश्क परवान चढ़ चुका है. लड़की हर हफ्ते इस चिम्पैंजी से मिलने आती है और इस दौरान दोनों एक दूसरे को फ्लाइंग किस करते हैं. यहां तक कि वह एक दूसरे को तमाम प्यार भरे इशारे भी करते हैं. इसके चलते चिम्पैंजी चीता (Chita) से उसके समुदाय के बंदर दूरी बनाने लगे हैं.
मैनेजमेंट ने महिला को चिड़ियाघर में किया बैन
जब इस बात का पता चिड़ियाघर के मैनेजमेंट को पता चला, तो उन्होंने एक बड़ा कदम उठाया. उन्होंने एडी का चिड़ियाघर में आना तक बैन कर दिया. चिड़ियाघर के बाकी जानवरों के साथ चीता का रहन-सहन कम होने की वजह से चिड़ियाघर प्रशासन चिंतित था. उनका कहना था कि दिन के 15 घंटे चीता को अपने ही समुदाय के साथ रहना होता था, ऐसे में उसके लिए महिला के साथ ज्यादा वक्त बिताना अच्छा नहीं.
मैनेजमेंट का कहना है कि चिम्पैंजी के साथ महिला का ऐसा बर्ताव उसके सामाजिक स्तर के लिए अच्छा नहीं है. अब महिला का दावा है कि अगर उन्हें एक-दूसरे को देखने की इजाज़त नहीं मिली तो उसके साथ-साथ चिम्पैंजी भी परेशान होगा. एडी का कहना है – मैं उस जानवर से प्यार करती हूं और वो भी मुझसे प्यार करता है. महिला ने कहा कि अपनी एंट्री बैन होने पर महिला ने इसे अन्याय बताया है. महिला और चिम्पैंजी के इस प्यार को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रही हैं. कोई महिला को जानवरों का प्रेमी बता रहा है तो कोई उसके इस व्यवहार को पागलपन कह रहा है.
ये भी पढ़ें: कनाडा में मिले स्पंज जीवाश्म जानवरों के जीवन का इतिहास बदल सकते हैं