World Hindi Day: हिंदी केवल भाषा ही नहीं बल्कि यह भावों की अभिव्यक्ति है, जानें क्या है इसकी महत्वता

World Hindi Day: हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है. हिंदी हमारे मान, सम्मान और स्वाभिमान की भाषा है. हिंदी महज भाषा नहीं बल्कि यह हम भारतीयों की संस्कृति, साहित्य व इतिहास को बयां करती है. यह हम भारतीयों को एकता के सूत्र में पिरोती है.
वर्तमान में दुनियाभर के सैकड़ों विश्वविद्यालों में हिंदी पढ़ाई जाती है और दुनियाभर के करोड़ो लोग हिंदी बोलते और लिखते हैं. सरल शब्दों में कहें तो हिंदी हमारे मान, सम्मान और स्वाभिमान की भाषा है.
World Hindi Day मनाने का क्या है उद्देश्य
इसका उद्देश्य हिंदी भाषा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाना है. अंग्रेजी के बढ़ते चलन व हिंदी की अनदेखी के चलते साल 2006 में हर साल 10 जनवरी को हिंदी दिवस मनाने की घोषणा की गई. इसका प्रभाव राष्ट्रीय स्तर पर भी देखने को मिला है. आज लोग अपने मातृभाषा पर गर्व महसूस करते हैं, लोगों को अपनी मातृभाषा के प्रति गर्व की अनुभूति होती है.

हिंदी दिवस के अवसर पर स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. साथ ही साहित्यिक गतिविधियों को आयोजन किया जाता है. इसका उद्देश्य लोगों को अपनी मातृभाषा के प्रति जागरूक करना व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी को एक नई पहचान दिलाना है. ताकि हर व्यक्ति हिंदी भाषा का महत्व समझ सके और अपनी मातृभाषा को लेकर जागरूक हो सके.
इसे भी पढ़ें: Gold Jewellery Design: महाराष्ट्र के आभूषणों के कुछ पारंपरिक डिजाइनों पर आ जाएगा आपका दिल, लगते हैं बहुत खूबसूरत