Famous Market: शॉपिंग की हैं दीवाने तो देश के ये बेस्ट मार्केट जाना ना भूलें... झोले भरकर आएंगे आप

 
Famous Market: शॉपिंग की हैं दीवाने तो देश के ये बेस्ट मार्केट जाना ना भूलें... झोले भरकर आएंगे आप

जैसे घूमना सभी को पंसद होता है उसी तरह शॉपिंग करना भी सभी का शौक होता है। जब आप किसी दूसरे शहर में जाते हैं तो वहां की Famous Market के बारें में जरूर पता लगाते हैं। ताकि अपने लोगों के लिए उस शहर की कुछ चीज लेकर जरूर जाएं। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं देश के कुछ शहरों की Famous Market के बारें में, जहां आपको एक बार जरूर जाना चाहिए।

Some Famous Market

जयपुर का बापू बाजार

जयपुर का बापू बाज़ार भी काफी Famous Market है। रात में इसकी खूबसूरती और चमक देखते ही बनती है। यहां सबसे ज्यादा खरीदार राजस्थानी ट्रेडिशनल चीज़ों के आते हैं। राजस्थानी ट्रेडिशनल ड्रेस हों या फुटवियर, चूड़ियां हों या फिर राजस्थानी पकवान, यहां आपको एक ही जगह पर सब कुछ मिल जायेगा। हैंडीक्राफ्ट चीज़ें भी आपको यहां अच्छे दामों पर मिल जाएंगी।

WhatsApp Group Join Now

महिन्द्रापुर डायमंड मार्केट, सूरत

महिन्द्रापुरा डायमंड मार्केट सूरत का एक ऐसा Famous Market है जहां डायमंड आपको किसी सामान्य सामान की तरह बिकते हुए नज़र आ जाएंगे। सूरत जाएं तो इस मार्केट में जाना ना भूलें।

कोलकाता का न्यू मार्केट

Famous Market: शॉपिंग की हैं दीवाने तो देश के ये बेस्ट मार्केट जाना ना भूलें... झोले भरकर आएंगे आप
source: wikimedia

ये मार्केट ब्रिटिश काल में बनाया गया था जिसे पहले हॉग्स बाज़ार के नाम से जाता था। इस बाज़ार में वैसे तो ज़रूरत की हर चीज़ मिल जाती है लेकिन जिन दो चीज़ों के लिए ये बहुत ज्यादा जाना जाता है वो हैं एंटीक चीज़ें, जो हर बाज़ार में मिलना संभव नहीं है। इसके साथ ही लड़कियों की शॉपिंग के लिए न्यू मार्केट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

हैदराबाद लाद मार्केट

चारमीनार स्मारक के पास स्थित हैदराबाद के इस मार्केट में चूडियां, कीमती पत्थर और मोती मिलते हैं। ये Famous Market छोटी-छोटी गलियों में फैला हुआ है, हैदराबाद जाएं तो इस मार्केट में जाना ना भूलें।

इम्फाल की ईमा मार्केट

Famous Market: शॉपिंग की हैं दीवाने तो देश के ये बेस्ट मार्केट जाना ना भूलें... झोले भरकर आएंगे आप
source: wikimedia

ईमा मार्केट को मदर्स मार्केट भी कहा जाता है। इम्फाल की इस Famous Market में लगभग 30,000 से अधिक लेडिज एक लाइन में बैठती हैं और हस्तशिल्प, जूट की टोकरियां, कपड़े, मछली, किराने का सामान आदि बेचती हैं। 

ऊटी का मेन बाजार

तमिलनाडु के ऊटी का मेन बाजार काफी Famous Market है। यहां आपको अलग अलग अलग फ्लेवर में यहां का फेमस हैंडमेड चॉकलेट्स तो मिल ही जायेंगी। साथ ही ऊटी में बनी तरह-तरह की तमाम हैंडीक्राफ्ट चीज़ें भी आपको सही दामों में मिल जाएंगी चमड़े के सामान और नीलगिरी के तेल के लिए भी ये बाज़ार जाना जाता है।

यह भी पढ़ें- Drinks To Avoid In Heat Wave: लू चलने पर बिल्कुल ना पीएं ये ड्रिंक्स वरना लेने के देने पड़ जाएंगे

Tags

Share this story