Bread Pizza Recipe: ब्रेड से आसानी से बनाएं पिज्जा, नाश्ते के लिए है ये परफेक्ट रेसिपी
पिज्जा शब्द का नाम सुनते ही बच्चे बहुत खुश हो जाते हैं। उन्हें ब्रेकफास्ट में दो या टिफिन में बच्चे पिज्जा को खूब चाव से खाते हैं। ऐसे में अगर आप अपने नाश्ते में वैराइटी का तड़का लगाना चाहते हैं और बच्चों के लिए कुछ नया ट्राए करें और Bread Pizza Recipe से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। ये रेसिपी जितनी जल्दी पेट में जाती है उतनी जल्दी बन भी जाती है।
Bread Pizza Recipe बनाने के लिए सामग्री
ब्रेड स्लाइस – 6
स्वीट कॉर्न – 1/2 कप
टमाटर कटा – 1
प्याज कटा – 1
मोज़रेला चीज कद्दूकस – 1 कप
चिली फ्लेक्स – 1 टी स्पून
बटर – 2 टेबलस्पून
टमाटर सॉस – 1/2 कप
चिली सॉस – 2 टी स्पून
हर्ब्स का मिश्रण – 1 टी स्पून
नमक – स्वादानुसार
Bread Pizza Recipe बनाने की विधि
Bread Pizza Recipe बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सिंग बाउल में टमाटर सॉस, चिली फ्लेक्स, चिली सॉस और हर्ब्स का मिश्रण लेकर सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। आपका पिज्जा सॉस बनकर तैयार है। अब एक ब्रेड स्लाइस लें और उस पर सबसे पहले तैयार किया पिज्जा सॉस लगाएं। आप अगर दुकान से रेडीमेड पिज्जा सॉस खरीदकर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं।
अब ब्रेड स्लाइस के ऊपर बारीक कटा टमाटर, प्याज, शिमला मिर्च, स्वीट कॉर्न की टॉपिंग कर दें। इसके बाद इसके ऊपर अच्छी तरह से मोज़रेला चीज को डालें। आप चाहें तो इस पर अपनी पसंद का चीज भी डाल सकते हैं। इसके बाद इस पर चिली फ्लेक्स और हर्ब्स का मिश्रण भी डाल दें।
अब एक नॉनस्टिक पैन या तवा लें और उसे धीमी आंच पर गर्म करने के लिए रख दें। जब तवा गर्म हो रहा है तो उसी दौरान तवे पर अच्छी तरह से ब्रश की मदद से बटर लगा दें। इसके बाद ब्रेड स्लाइस को तवे पर रखें और उसे ढंक दें। इसके बाद ब्रेड पिज्जा को तब तक धीमी आंच में पकाएं जब तक कि चीज पिघल ना जाए। जब पिज्जा अच्छे से बेक हो जाए तो उसे एक प्लेट में उतार लें। इसी तरह सारे ब्रेड स्लाइस तैयार कर लें। नाश्ते के लिए आपका स्वादिष्ट ब्रेड पिज्जा बनकर तैयार हो गया है।
यह भी पढ़ें- Travelling: बजट की वजह से नहीं जा पा रहे हैं मॉलदीव, तो कम पैसों में ऐसे प्लान करें ट्रिप