Noida: पत्नी के हाथ से मॉल में गिरा ढाई लाख का ब्रेसलेट, पुलिस ने खोजकर सौंपा

गौतमबुद्धनगर के सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने आज एक बड़ा ही शानदार काम किया है जिससे उसकी प्रशंका हो रही है. पति के साथ डीएलएफ मॉल गई पत्नी के हाथ से ढाई लाख का ब्रेसलेट दो दिन पहले गिर गया जिससे उनके पसीने छूट गए. फिर उन्होंने संबंधित थाने में मामले की शिकायत दी तो पुलिस ने आज पीड़ित का ब्रेसलेट सीसीटीवी की मदद से खोजकर दिया. फिर पीड़ित परिवार ने पुलिस की टीम का धन्यवाद कर उनकी प्रशंसा भी की.
दरअसल, सेक्टर 120 सेक्टर लॉरियल में रहने वाले प्रतीक ने 29 अप्रैल को पुलिस चौकी डीएलएफ पर आकर सूचना दी कि वह अपने परिवार के साथ डीएलएफ मॉल आए थे. इस दौरान ही मॉल में उसकी पत्नी के हाथ से गोल्ड और डायमंड का ब्रेसलेट जिसकी कीमत करीब 2.5 लाख रुपए है वह निकल कर कहीं गिर गया है. काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिला है.
सीसीटीवी की मदद से मिला ब्रेसलेट
इस सूचना पर चौकी की टीम ने डीएलएफ मॉल के कर्मचारियों से सामंजस्य स्थापित कर कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज आदि चेक किए, जिसमें उनका ब्रासलेट कहीं गिरा हुआ दिखा. फिर ब्रेसलेट को तलाश कर आज उनके सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस के तत्परता से किए गए कार्य की स्थानीय लोगों एवं शिकायतकर्ता व उनके परिवार के सदस्यों द्वारा प्रशंसा की गई. वहीं एसीपी रजनीश वर्मा ने भी डीएलएफ चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र व उनकी टीम का तत्परता के लिए उत्साहवर्धन किया.
ये भी पढ़ें: गलगोटिया यूनिवर्सिटी के फूड कोर्ट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सारा सामान जलकर खाक