Greater Noida में Hindon River में बाढ़, डूब गईं 400 कारें, सामने आया VIDEO  

 
Greater Noida में Hindon River में बाढ़, डूब गईं 400 कारें, सामने आया VIDEO  

Greater Noida : हिंडन नदी में पानी छोड़े जाने के बाद बाढ़ का खतरा लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है।पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश और  हिंडन नदी में छोड़े गए 15 हज़ार क्यूसेक पानी से अब बाढ़ के हालात बढ़ते चले जा रहे हैं। बाढ़ से निपटने के लिये गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन कई टीम बनाकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जा रहा है। बाढ़ से प्रभावित हो रहे लोगों के सामने मुश्किलें बढ़ रही हैं एक तरफ तो उनका रहने का आशियाना जलमग्न हो गया है वहीं दूसरी तरफ खाने-पीने और बीमारियां फैलने की दिक्कत खड़ी हो गई है ऐसे में आज एक वीडियो सामने आया जो काफी हैरान करने वाला है।

https://twitter.com/ChaudharyParvez/status/1684122720659984384?s=20

400 से ज्यादा गाड़ियां डूबी

 दरअसल हिंडन नदी के जलस्तर बढ़ने से ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक थ्री थाना इलाके के सुतियाना गांव में एक फार्म हाउस पूरी तरह से डूब गया है।फार्म हाउस को ओला कंपनी ने किराए पर लिया था जिसमें लगभग 400 गाड़ियां खड़ी हुई थी। यार्ड में खड़ी ये  वह गाड़ियां थी जिनको लोग किस्तों पर निकालने के बाद किस्त नहीं भरते हैं ऐसी गाड़ियों को कंपनी खींचकर यार्ड में खड़ी कर देती थी।हिंडने से सटे होने की वजह से यार्ड में पानी आ गया जिससे यहां पर खड़ी लगभग 400 गाड़ियां पूरी तरह से डूब गई है। गाड़ियों के डूबने से एक और कंपनी को जहां भारी नुकसान हुआ है वहीं अब ये चिंता भी सताने लगी है कि अगर अगले कुछ दिन तक हिंडन नदी में पानी कम नहीं हुआ तो तमाम गाड़ियां पूरी तरह से खराब हो जाएंगी जिसका बीमा कंपनी मुआवजा भी नहीं देगी।

WhatsApp Group Join Now

गौतमबुद्ध नगर के जिला अधिकारी का बयान

गाड़ियों के डूबने का वीडियो सामने आने के बाद गौतमबुद्ध नगर के जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा है कि डूब क्षेत्र में ओला कंपनी ने अवैध यार्ड बना रखा था इसकी कोई अनुमति ओला कंपनी की तरफ से नहीं ली गई थी।ग्रेटर नोएडा में यमुना और हिंडन में बढ़ रहे जलस्तर ने लोगों के साथ-साथ अब कई इंडस्ट्री को भी नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें- Noida News:ग्रेटर नोएडा और नोएडा वासियों को मिली नई सड़क की सौगात, मिलेगी रफ्तार, सुगम होगा आवागमन

Tags

Share this story

From Around the Web