Noida News: नाइजीरियन युवक के कब्जे से 8 लाख रुपए की विदेशी दवाइयां मिलीं, जांच में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

 
noida news


Noida News: ग्रेटर नोएडा में एक नाइजीरियाई युवक के कब्जे से औषधि विभाग और बीटा 2 की थाना पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन के दौरान करीब 8 लाख रुपए की दवाई बरामद की है। बड़ी बात यह है कि यह दवाई कैंसररोधी और खून की पूर्ति करती हैं। जो दवाइयां एक्सपोर्ट के माध्यम से आती है, वह नाइजीरियाई युवक के पास कैसे आ गई। इसको लेकर जांच शुरू हो गई है। 

दवाई के 4 नमूने जांच के लिए भेजे गए

दवाई के 4 नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैं।ड्रग्स इंस्पेक्टर वैभव भब्बर का कहना है कि एक सूचना के आधार पर ग्रेटर नोएडा में रहने वाले नाइजीरियाई युवक के कब्जे से 8 लाख रुपए की दवाइयां मिली है। नाइजीरियाई युवक के कब्जे से 20 अलग-अलग तरीके दवाइयां मिली हैं। पूछताछ में नाइजीरियाई व्यक्ति ने बताया कि यह सभी दवाइयां दिल्ली के भागीरथ पैलेस से खरीदी गई। ड्रग्स टीम ने सभी दवाइयां को जप्त कर लिया है। नाइजीरियाई युवक ने औषधि विभाग को दवाइयां का बिल भी दिखाया।

WhatsApp Group Join Now

5 मरीजों के नाम से खरीदी गई दवाई

जांच में पता चला है कि 5 मरीजों के नाम से दवाई खरीदी गई है, लेकिन असल में 5 मरीजों के लिए यह दवाइयां सामान्य बात नहीं है। इन दवाइयां का इस्तेमाल 50 से ज्यादा लोगों पर किया जा सकता है। जांच में पता चला है कि यह दवाइयां नाइजीरियन जानी थी लेकिन उससे पहले दवाइयां कब्जे में ले ली। ड्रग्स इन्सपेक्टर ने बताया है कि यह सभी दवाइयां विदेशी हैं। दवाइयां की गुणवत्ता के लिए जांच के नमूने भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद सही स्थिति का पता चल सकेगा। दूसरी ओर भागीरथ पैलेस में स्थित संबंधित स्टोर से दवाई खरीदी गई, उससे पूछताछ की जाएगी और बिल की जांच करवाई जाएगी। अगर कुछ गड़बड़ पाई गई तो नाइजीरियन युवक पर मुकदमा दर्ज हो सकता है। फिलहाल अभी जांच जारी है।र, ठेली और पटरी नजर नहीं आएगा। वेंडिंग जोन का अलग-अलग डिजाइन होगा।

(Reported by Akram Khan, Edited by Shrikant Sonil)

Tags

Share this story