Noida News: 82 साल के बुजुर्ग ने सोसायटी की 15वीं मंजिल से की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
Noida News: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना इलाके में बनी हाईराइज ग्रुप हाउसिंग सोसायटी फूलमेरिया गार्डन से शनिवार की सुबह एक 82 वर्षीय बुजुर्ग ने कूदकर आत्महत्या कर ली, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना इलाके की ग्रुप हाउसिंग सोसायटी फुलमेरिया गार्डन के फ्लैट नंबर M- 1501 में परिवार के साथ रहने वाले 82 वर्षीय बुजुर्ग ओम प्रकाश बवेजा ने शनिवार की सुबह अपने फ्लैट की बालकनी की 15वीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली।
इस वजह से की आत्महत्या
घटना के बाद परिवार वालों ने आनन फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया गया है। थाना सूरजपुर के एसएचओ अवधेश प्रताप सिंह ने बताया है कि परिवार से बात करने के बाद जांच में पता चला है कि 82 वर्ष से बुजुर्ग ओमप्रकाश बवेजा की पत्नी का हाल ही में निधन हो गया था। जिसके बाद से वह कई बीमारियों की वजह से डिप्रेशन में चल रहे थे। परिवार वालों ने उनके डिप्रेशन का इलाज भी कराया लेकिन फिर भी वह काफी परेशान रहते थे। बीमारी से तंग आकर बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली है।