Jims Hospital में सोमवार को बड़ी संख्या में नर्सिंग स्टाफ करेगा प्रदर्शन, इमरजेंसी सेवा नहीं होगी प्रभावित

 
Jims Hospital में सोमवार को बड़ी संख्या में नर्सिंग स्टाफ करेगा प्रदर्शन, इमरजेंसी सेवा नहीं होगी प्रभावित

Noida Jims Hospital: ग्रेटर नोएडा के कासना में स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान हॉस्पिटल (जिम्स)में सोमवार को सुबह 8 बजे से हॉस्पिटल का नर्सिंग स्टाफ एक साथ इकट्ठा होकर बड़ी संख्या में हॉस्पिटल के गेट पर मैनेजमेंट के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करेगा। आपको बता दें कि नर्सिंग स्टाफ ने "दा वोकल न्यूज़" से खास बातचीत में बताया कि कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर यहां के नर्सिंग स्टाफ ने कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभाई थी।कोरोना काल में ड्यूटी करने वाले नर्सिंग स्टाफ को अस्पताल प्रशासन ने 25% सैलरी में बढ़ोतरी का भी आश्वासन दिया था जोकि पूरा नहीं किया गया, इसके अलावा सभी जानते हैं कि कोरोना जैसी महामारी में जिम्स हॉस्पिटल ने अपने इन्हीं नर्सिंग स्टाफ की बदौलत बेहतर प्रदर्शन किया था और सैकड़ो लोगों की जान बचाई थी, जिसके बाद जिम्स हॉस्पिटल के प्रशासन और डायरेक्टर राकेश गुप्ता ने उनको आश्वासन दिया था कि भविष्य में जब भी नियमित नौकरी जारी होंगी तो यहां के नर्सिंग स्टाफ को प्राथमिकता दी जाएगी लेकिन अब हॉस्पिटल का मैनेजमेंट और यहां के डायरेक्टर राकेश गुप्ता अपने वादों से मुकर गए हैं। 

Jims Hospital में सोमवार को बड़ी संख्या में नर्सिंग स्टाफ करेगा प्रदर्शन, इमरजेंसी सेवा नहीं होगी प्रभावित

गौरतलब है कि जिम्स हॉस्पिटल में परमानेंट स्टाफ के लिए 255 पदों के लिए विज्ञापन जारी हुआ है जिसके आवेदन की अंतिम तिथि 7 नवंबर 2023 है।जिम्स हॉस्पिटल में काम कर रहे नर्सिंग स्टाफ ने जब यहां के डायरेक्टर राकेश गुप्ता से इस वैकेंसी में उन्हें प्राथमिकता देने की बात कही तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया कि इसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं, जिसके बाद नर्सिंग स्टाफ में मैनेजमेंट और डायरेक्टर राकेश गुप्ता के खिलाफ बेहद आक्रोश है। नियमित नौकरी की मांग को लेकर अब हॉस्पिटल में तकरीबन 200 की तादाद में काम करने वाला नर्सिंग स्टाफ सोमवार को सुबह 8 बजे से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने वाला है। 

WhatsApp Group Join Now

Jims Hospital में सोमवार को बड़ी संख्या में नर्सिंग स्टाफ करेगा प्रदर्शन, इमरजेंसी सेवा नहीं होगी प्रभावित

अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने 13 अक्तूबर 2023 को गौतमबुद्धनगर के जिला अधिकारी मनीष वर्मा को सोमवार को होने वाली हड़ताल से लिखित में अवगत करा दिया है। अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि जिम्स हॉस्पिटल में इमरजेंसी सेवाओं को प्रभावित नहीं किया जाएगा, उसमें सहयोग करने के लिए वह तैयार है। इसके अलावा अन्य सभी सेवाओं को प्रभावित होने का अंदेशा जताया जा रहा है। ऐसे में हॉस्पिटल प्रशासन भी तैयारी में जुटा है ताकि नर्सिंग स्टाफ के हड़ताल की वजह से अन्य सेवाओं पर असर नहीं पड़े। अस्पताल में काम करने वाले नर्सिंग स्टाफ के आक्रोश को देखते हुए लगता नहीं है कि जल्द ही अस्पताल और नर्सिंग स्टाफ के बीच कोई समझौता होने वाला है। ऐसे में अगर हड़ताल लंबी खींचती है तो स्वास्थ्य सेवाओं बुरी तरह से चरमरा सकती 

Tags

Share this story