Greater Noida के ईकोटेक 3 थाना इलाके में बने टैंट के गोदाम में लगी भयंकर आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
Noida News: ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के खैरपुर गांव के पास बने एक टेंट के गोदाम में शुक्रवार की देर रात आग लग गई। आग लगने के बाद आसमान में धुआं ही धुंआ और आग की तेज लपटे दिखाई देने लगी। आग के विकराल रुप की वजह से गांव और उसके आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। टैंट गोदाम में लगी आग ने ऐसा तांडव मचाया घटनास्थल के पास जाने कोई हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था।
घटना की सूचना गांव वालों की तरफ से फायर विभाग को जब मिली तो मौके पर फायर विभाग की एक दर्जन गाड़ियों को भेजा गया।कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह से गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है
ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 3 थाना इलाके में बने टैंट के गोदाम में लगी भयंकर आग,कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, लाखों रुपए का माल जलकर खाक #greatornoida #ecotec #godown #fire pic.twitter.com/wsDBjoSmJx
— The Vocal News Hindi (@tvn_hindi) September 9, 2023
लेकिन संभावना जताई जा रही है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट थी। इकोटेक 3 फायर स्टेशन के प्रभारी अजय कुमार का कहना है कि आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की तकरीबन एक दर्जन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल किसी के जनहानि की कोई सूचना नहीं है। दमकल विभाग द्वारा आगे जांच की जाएगी कि आखिर आग लगने की वजह क्या थी।
(Reported by Akram Khan, Edited by Mohini Pal)