Greater Noida में आयोजित होने वाले ट्रेड शो में 17 सरकारी स्टॉल के बाद अब 22 बड़ी कंपनियां भी लगाएगी अपना स्टॉल 

 
Greater Noida में आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में 17 सरकारी स्टॉल के बाद अब 22 बड़ी कंपनियां भी लगाएगी अपना स्टॉल 

Noida News: ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपोमार्ट सेंटर में उत्तर प्रदेश सरकार के पहले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन होने में अब महज कुछ ही दिन बाकी है, ट्रेड शो के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि ट्रेड शो को देखने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा आएंगे,वहीं 21 सितंबर 2023 को ट्रेंड शो का उद्घाटन करने के लिए भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो स्मार्ट सेंटर पहुंचेंगे।

 यूपी के पहले इंटरनेशनल ट्रेड शो में जहां प्रदेश सरकार के 17 स्टॉल लगाए जाएंगे जिनके जरिए यूपी के विकास की गाथा को बयां किया जाएगा और उत्तर प्रदेश की बढ़ती लोकप्रियता और विकास की यात्रा को ट्रेड शो में आने वाले दर्शक जान सकेंगे, वहीं इस ट्रेड शो में अब 22 बड़ी कंपनियां भी अपना स्टॉल लगाने जा रहे हैं।ट्रेड शो में हिस्सा लेने वाली यह सभी 22 कंपनियां अपने उत्पाद को प्रदर्शित करेंगे। बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को 1000 वर्ग मीटर की जगह दी गई है 

WhatsApp Group Join Now

इसी जगह में प्राधिकरण को आवेदन कर चुकी कंपनियों को स्टॉल लगाने के लिए जगह देनी होगी। कंपनी अपने उत्पाद को प्रदर्शित करने के हिसाब से जगह मांग रही है।एक्सपोमार्ट सेंटर में स्टॉल लगाने वाली कुछ कंपनियों की स्टॉल तैयार किए जा चुके हैं जबकि कुछ कंपनियां अपने हिसाब से इसका डिजाइन तैयार कर रही हैं। एक्सपोमार्ट सेंटर में अब तक 22 कंपनियों ने ट्रेड शो में शामिल होने के लिए अपनी सहमति दे दी है जिनकी सूची जल्द ही प्राधिकरण द्वारा फाइनल कर दी जाएगी।

(Reported by Akram Khan, Edited by Mohini Pal)

Tags

Share this story