ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट,  जानें क्यों अदालत ने अपनाया कड़ा रुख

 
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट,  जानें क्यों अदालत ने अपनाया कड़ा रुख

ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान की मुश्किलें बढ़ गई है। डीसीपी के ख़िलाफ़ बरेली की कोर्ट ने गैर जमानती वारंट कर दिया है और उनको 7 अगस्त को कोर्ट में पेश करने का दिया आदेश दिया है। डीसीपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर की तरफ से अदालत से विवेचक को और समय दिए जाने का अनुरोध किया गया है। साथ ही पत्र भेजकर बताया गया है कि डीसीपी अब तक कावड़ यात्रा में व्यस्त थे जिसकी वजह से वह अदालत में गवाही देने के लिए नहीं आ पाए थे।

7 अगस्त को कोर्ट में पेश करने के निर्देश

दरअसल साद मियां खान बरेली में सीओ तृतीय के तौर पर तैनात रहे हैं अपनी तैनाती के दौरान साद मियां खान थाना बरादरी में दहेज हत्या के मामले सरकार बनाम शिवम में विवेचक थे इसी मामले में साद मियां खान को बरेली की कोर्ट में गवाही देने के लिए जाना था लेकिन कई बार समन और जमानती वारंट भेजे जाने के बाद भी वर्तमान में ग्रेटर नोएडा में डीसीपी के पद पर तैनात साद मियाँ कोर्ट नहीं पहुंचे जिसके बाद कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए साद मियां खान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है और 7 अगस्त को कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए हैं।

WhatsApp Group Join Now

गैर जमानती वारंट जारी किया

वहीं डीसीपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर की तरफ से अदालत से विवेचक को और समय दिए जाने का अनुरोध किया गया है। साथ ही पत्र भेजकर बताया गया है कि डीसीपी अब तक कावड़ यात्रा में व्यस्त थे जिसकी वजह से वह अदालत में गवाही देने के लिए नहीं आ पाए थे, गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने इस केस को जल्द ही निपटाने का आदेश बरेली की अदालत को दिया था इसीलिए मुक़दमे का जल्द निस्तारण के लिए अपर सेशन जज चतुर्थ अजय कुमार शाही की कोर्ट ने तमाम अन्य गवाहों की गवाही पूरी कर ली है लेकिन विवेचक की गवाही होना रह गई है जिसकी वजह से मुकदमे में आगे की कार्रवाई नहीं हो पा रही है इसी को लेकर ही कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए गैर जमानती वारंट जारी किया है और इस बारे में प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी को भी पत्र भेजा है।

Monsoon Session:मणिपुर हिंसा को लेकर हंगामे के चलते 24 जुलाई तक लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

Tags

Share this story