Gautam Buddh Nagar में बदले जाएंगे Chinese Meter, गलत रीडिंग की समस्या से मिलेगी लोगो को राहत
Noida News: गौतमबुद्ध नगर में एनपीसीएल और यूपीपीसीएल आने वाले अक्टूबर महीने के अंत तक जिले में लगे 9 हजार चाइनीज मीटरों को बदल देगा, इसके लिए विभाग की तरफ से वर्तमान में तेजी से काम भी चल रहा है। चाइनीज मीटर के बदले जाने के बाद उपभोक्ताओं को गलत रीडिंग लेकर ज्यादा बिल आने की समस्या से भी निजात मिल सकेगी वही सरकार को इससे होने वाले राजस्व के नुकसान से भी राहत मिलेगी।आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में एनपीसीएल और यूपीपीसीएल के जरिए उपभोक्ताओं के घरों में चाइनीज मीटर लगाए गए थे,
जिनमें मीटर की रीडिंग मैनुअल तरीके से ली जाती है। कभी-कभी मीटर रीडर मैन्युअल रीडिंग लेने के दौरान या तो कम रीडिंग ले लेता है या फिर ज्यादा लेकर चला जाता है या फिर कई बार घर पर ताला लगा होने की वजह से एवरेज के हिसाब से बिल भेज दिया जाता है,जिसके बाद उपभोक्ताओं की शिकायत होती है कि उनको गलत बिजली का बिल भेजा गया है, इसी से निजात दिलाने के लिए अब उपभोक्ताओं घर से चाइनीज मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं,
बता दे अगर उपभोक्ता घर में नहीं है या फिर मीटर के नजदीक रीडर नहीं पहुंच पाता है तो वह ऑप्टिकल डाटा केबल से रीडिंग और एमआरआई की व्यवस्था के जरिए सही रीडिंग मीटर से ले पाएगा, इसके बाद मीटर में जो वास्तविक रीडिंग होगी वही ऑप्टिकल फाइबर केबल और एमआरआई के जरिए विभाग को मिल जाएगी इसके बाद उपभोक्ताओं की ज्यादा बिजली के बिल आने या गलत रीडिंग होने की शिकायत को दूर किया जा सकेगा। विभाग की तरफ से चाइनीज मीटर को हटाने का तेजी से किया जा रहा है।बताया जा रहा है कि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक जिले से सभी चाइनीज मीटरों को हटा दिया जाएगा।
(Reported by Akram Khan, Edited by Mohini Pal)