Bageshwar Dham: ग्रेटर नोएडा में लगेगा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार, पढ़िए कार्यक्रम से जुड़ी हर जानकारी
Bageshwar Dham: मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री अब उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में अपना दरबार लगाने वाले हैं। ग्रेटर नोएडा में 10 से 16 जुलाई तक धीरेंद्र शास्त्री कथा सुनाएंगे। बागेश्वर बाबा के लिए एक भव्य मंच तैयार किया जा रहा है। बाबा के कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए आयोजक बड़े स्तर पर तैयारी कर रहें हैं।
कार्यक्रम में 10 से 12 लाख लोग हर रोज जुटेंगे
आयोजकों का दावा है कि बाबा के कार्यक्रम में 10 से 12 लाख लोग हर रोज जुटेंगे। बाबा के कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए आयोजक बड़े स्तर पर तैयारी कर रहें हैं। जानकारी के मुताबिक, यह पहली बार है जब बागेश्वर बाबा ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे।
10 जुलाई को ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे
बाबा 10 जुलाई को ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे लेकिन कार्यक्रम की शुरुआत 8 जुलाई से ही हो जाएगी। आयोजकों ने 8 जुलाई को कलश यात्रा रखी है. कहा जा रहा है कि इस कलश यात्रा में सवा लाख से ज्यादा महिलाएं हिस्सा लेंगी ये पूरा कार्यक्रम 8-16 जुलाई तक का है। 10-16 जुलाई तक बाबा बागेश्वर कथा सुनाएंगे जबकि 12 जुलाई को सुबह 10 बजे से दिव्य दरबार होगा
अब तक का सबसे बड़ा पंडाल लगेगा
आयोजनकर्ता शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा से पहले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कर्नाटक में दो दिवसीय दरबार लगाया था। इसके बाद वो एकांतवास में चले गए थे. अब वो ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं।आयोजकों का दावा है कि इस कार्यक्रम में देशभर से श्रद्धालु पहुंचेंगे। यहां अब तक का सबसे बड़ा पंडाल लगाया जाएगा।
Noida News: नोएडा फिल्म सिटी में हुआ बड़ा हादसा, फैशन शो के दौरान मॉडल की हुई मौके पर मौत