NOIDA NEWS: कैमिकल फैक्ट्री में लगी भयंकर आग,मिनटों में मच गई चीख पुकार
NOIDA NEWS: सूरजपुर थाना इलाके के औद्यौगिक इलाके के साइड सी में बनी एक केमिकल बनाने वाली फैक्ट्री में शनिवार की शाम तकरीबन 4 बजे भयंकर आग लग गई। आग की लपटे इतनी तेज थी कि आसपास के लोग और पास की फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों में भगदड़ मच गई। आग की तेज लपटों को देखते हुए लोगों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई।इलाके के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है।
कैमिकल फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, आग को देखकर लोगों में मची भगदड़,फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी#firebroke #camicalfactory #firebrigade pic.twitter.com/BRqC3TSXLY
— The Vocal News Hindi (@tvn_hindi) October 21, 2023
आग पर काबू पाया गया
दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना इलाके के साइट सी में औद्योगिक इलाका है जहां पर बड़ी संख्या में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और केमिकल फैक्ट्रियां हैं, जहां पर सैकड़ो की तादाद में मजदूर काम करते हैं। शनिवार की शाम को औद्योगिक क्षेत्र के E ब्लॉक में प्लॉट नंबर 29 में बनी रेनिसेंस एक्सपो इंटरनेशनल फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
आग लगने की वजह
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को केमिकल फैक्ट्री में सामान आया था जोकि बेसमेंट में रखा हुआ था। बेसमेंट में आग लगने के बाद आग ने पूरी कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया। आसमान में उठती हुई तेज भयंकर आग की लपटों और काले धुएं ने लोगों में दहशत फैला दी जिसके बाद मौके से भाग कर लोगों ने अपनी जान बचाई। गनीमत यह रही कि किसी भी तरह के जनहानि की सूचना नहीं है। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। सूरजपुर के थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना पर आसपास की तमाम पुलिस फोर्स और दमकल की गाड़ियां को मौके पर बुलाया गया और आग को बुझाने में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है वहीं फैक्ट्री के मालिक भी मौके पर पहुंच गए। आग लगने की घटना से लाखों रुपए का सामान चल कर खाक हो गया है।